Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेता विनोद तावड़े के नेतृत्व में एक सर्वे किया गया था और उनकी रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ताकत कम होने का दावा किया गया था. इसे लेकर भी जोरदार चर्चा हुई. अब इस कथित तावड़े रिपोर्ट और इसके दावों पर खुद विनोद तावड़े ने अपना पक्ष स्पष्ट किया है. उन्होंने इस पुरे मामले पर ट्वीट कर जवाब दिया है.
विनोद तावड़े ने अपने कथित रिपोर्ट पर दी सफाई
विनोद तावड़े ने कहा, 'एक रिपोर्ट जिसमें दावा किया गया है कि राज्य में बीजेपी की ताकत कम हो गई है. मैंने ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी है, इसके उलट शिंदे-फडणवीस सरकार के बाद बीजेपी की ताकत बढ़ी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए विकास से महाराष्ट्र में बीजेपी और मजबूत हुई है.
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का बयान
महाराष्ट्र में पत्रकारों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से तावड़े की रिपोर्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने कोई तावड़े कमेटी नहीं बनाई है. कोई समिति नहीं थी, इसलिए ऐसी कोई रिपोर्ट तैयार नहीं की गई. किसी ने अपने दिमाग में खबर बनाई और जानबूझ कर चलाई. यह खबर ऐसी छवि बनाने के लिए थी कि बीजेपी पिछड़ गई है.''
बता दें, अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है. लोकसभा के चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. अभी से ही सभी पार्टियों ने जीत का दावा भी करना शुरू कर दिया है.