Virender Vashisht Condemned Prithviraj Chavan: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ (Virender Vashisht) ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) द्वारा हाल ही में टेलीविजन डिबेट शो के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ बोलने की निंदा की है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता वीरेंद्र वशिष्ठ ने कांग्रेस पार्टी की अनुशासन समिति के प्रमुख तारिक अनवर (Tariq Anwar) को इस मामले में एक मेल भेजकर पूर्व सीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस नेता वीरेंद्र वशिष्ठ ने अपने अनुशासन समिति के प्रमुख तारिक अनवर के लिखे अपने मेल में लिखा- मैं कांग्रेस पार्टी के आंतरिक चुनावों के संबंध में पिछले कुछ दिनों से टीवी चैनलों पर पृथ्वीराज चव्हाण के झूठे बयानों की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. मैं राहुल गांधी के खिलाफ भी झूठ बोलने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं.
गुलाम नबी आजाद से की थी मुलाकात
वीरेंद्र वशिष्ठ ने कार्रवाई की मांग उस समय की है जब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने 30 अगस्त को गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी, जो जी -23 समूह का हिस्सा है. पृथ्वीराज चव्हाण के साथ इस बैठक में जी-23 के सदस्य हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और आनंद शर्मा भी थे. बता दें कि कांग्रेस की 'G23' नेताओं में शशि थरूर, गुलाम नबी आजाद ( कांग्रेस के पूर्व नेता), मणिशंकर अय्यर, मनीष तिवारी शामिल हैं जो कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक परिवर्तन के बारे में मुखर रहे हैं.
गौरतलब है कि जी-23 के नेताओं ने अगस्त 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर संगठन में बदलाव और सभी स्तरों पर चुनाव कराने की मांग की थी. ऐसा माना जा रहा है कि आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जी-23 की भविष्य की रणनीति के संबंध में गुलाम नबी आजाद से चर्चा की थी.