Mumbai Airport: महिला ने फ्लाइट में उतारे कपड़े, क्रू मेंबर्स को मारा मुक्का और उसपर थूका, मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार
Vistara Airline Flight From Abu Dhabi to Mumbai: इटली की महिला को क्रू मेंबर से मारपीट, गाली-गलौज और प्लेन में हंगामा करने के मामले में मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है.
![Mumbai Airport: महिला ने फ्लाइट में उतारे कपड़े, क्रू मेंबर्स को मारा मुक्का और उसपर थूका, मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार Vistara Airline flight from Abu Dhabi to Mumbai Italian woman passenger Paola Perruccio arrested punched cabin crew member Mumbai Airport: महिला ने फ्लाइट में उतारे कपड़े, क्रू मेंबर्स को मारा मुक्का और उसपर थूका, मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/fb76f4dea9b07cc64e961adf3aa25de31675232172525359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vistara Airline Flight: देश और दुनिया से प्लेन में हंगामे की खबर अक्सर सामने आती रहती है. इस बीच एक 45 वर्षीय इटली की यात्री (Italian woman) को अबू धाबी (Abu Dhabi) से मुंबई (Mumbai) जाने वाली विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airline) की उड़ान (यूके256) में एक केबिन क्रू सदस्य को कथित तौर पर मुक्का मारने और दूसरे पर थूकने के आरोप में सोमवार तड़के गिरफ्तार किया गया. एयरलाइन कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज करने वाली सहार पुलिस (Sahar Police) ने कहा कि यात्री पाओला पेरुशियो (Paola Perruccio), जो नशे में थी, ने प्लेन में खूब हंगामा किया.
इकोनॉमी क्लास का टिकट लेकर बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही थी महिला
बताया जा रहा है कि वह इकोनॉमी क्लास का टिकट लेकर बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही थी. इसको लेकर चालक दल के सदस्यों ने उसे बिजनेस क्लास की सीट पर बैठने पर आपत्ति जताई थी.
हंगामे के बाद महिला ने उतारे कपड़े
हंगामे के बाद महिला ने अपने कपड़े भी उतार दिए. महिला खाली जगह पर इधर-उधर घूमने लगी और गालियां देने लगी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कप्तान के निर्देश पर केबिन क्रू ने पेरुशियो को पकड़कर किसी तरह कपड़े पहनाए और उसे फ्लाइट के पीछे के छोर पर एक सीट से बांध दिया, जब तक कि वह सुबह करीब 5 बजे प्लेन मुंबई इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर नहीं उतर गई.
मुंबई एयरपोर्ट से पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इटली की महिला पेरुशियो का पासपोर्ट जब्त कर लिया है और उसे अंधेरी कोर्ट में पेश करने के बाद मामले में आरोप पत्र भी दायर किया है. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)