Maharashtra Assembly Election 2024: नाना पटोले (Nana Patole) ने मतदान के दिन यह दावा किया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनेगी. कांग्रेस के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि मतदान के रुझानों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी नजर आ रही है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक मीडिया से बातचीत में नाना पटोले ने कहा, ''महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी (MVA) की सरकार बनेगी. जिस तरह से मतदान के रुझान आ रहे हैं जिस तरह लोग बता रहे हैं. उस आधार पर राज्य में कांग्रेस के सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनकर आएंगे. महाविकास अघाड़ी की सरकार आएगी इसमें कोई शक नहीं है.''
क्या जमीन पर खत्म हो गए बीजेपी के कार्यकर्ता- नाना पटोले
कैश कांड पर बीजेपी को घेरते हुए नाना पटोले ने कहा, ''बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पैसे बांटते हुए देखे गए, जहां होटल में वह रुके, वहां 5 बजे के बाद रहने की इजाजत नहीं थी, आचार संहिता का पालन नहीं किया. कह रहे थे कि चिट्ठी बांटने गए थे. चिट्ठी बांटने गए थे तो क्या उनके पास जमीन पर कार्यकर्ता खत्म हो गए हैं. झूठ पर कितना झूठ बोलेंगे.''
बीजेपी पर 'नोट जिहाद' करने का आरोप लगाते हुए नाना पटोले ने कहा, ''देवेंद्र फडणवीस के पीए हैं वर्धा से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके गोदाम में दारू की बोतल ली, वर्धा शराबबंदी वाला जिला है. दारू और पैसा बांटकर यह नोट का जिहाद करना चाहते हैं क्या. सवाल यह खड़ा हुआ है. मुझे लगता है कि बीजेपी संवैधानिक व्यवस्था को नहीं मानती."
दारू और नोट जिहाद कर रही बीजेपी- नाना पटोले
वोट जिहाद के आरोपों पर नाना पटोले ने कहा, ''किसे किसको वोट देना है, वह उसका अधिकार है. ये लोग (बीजेपी) उसे वोट जिहाद करते हैं. ब्राह्मणों ने क्लियर कर दिया कि बीजेपी को वोट दें. तो क्या उसको ब्राह्मण जिहाद बोलेंगे. क्या चल रहा है महाराष्ट्र में. वोट देने के अधिकार का हनन करने वाली बीजेपी पैसा बांटकर और शराब बांटकर चुनाव जीतना चाहती है. यह नोट जिहाद है या दारू जिहाद है?'' बता दें कि दोपहर तीन बजे तक महाराष्ट्र में 61.47 फीसदी वोटिंग हुई है.
ये भी पढ़ें- 'कानूनी तरीके से लड़ूंगा', बिटकॉइन विवाद के बीच नाना पटोले का बीजेपी पर वार