Waqf Amendment Bill Latest News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि अगले 15 दिन के अंदर हमारा नया सांसद होगा. पवार ने यह बात महाराष्ट्र के धुले जिले में जनसम्मान यात्रा (Jansamman Yatra) के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए. अजित पवार ने कहा कि हम अल्पसंख्यक समाज से जुड़े विषय को लेकर केंद्र में जाएंगे. साथ ही अजित पवार ने ये भी कहा कि हम वफ्फ बोर्ड के संदर्भ में कोई भी अड़चन नहीं आने देंगे. पवार ने यह बात ऐसे वक्त में कही जब केंद्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक लेकर आई है.

  


महाराष्ट्र में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 3 सितंबर को चुनाव होने है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सांसद उदयनराजे भोसले के लोकसभा जाने के बाद राज्यसभा की दो सीट खाली हुई है. इन दो सीटों में से एक सीट बीजेपी और एक सीट एनसीपी (अजित पवार) के कोटे में जाएगी. ऐसे में चर्चा है कि अल्पसंख्यक मतों को अपने तरफ शिफ्ट करने के लिए एनसीपी (अजित पवार) अल्पसंख्यक चेहरे को मौका दे सकती है. 


पत्नी सुनेत्रा पवार को भेज चुके हैं राज्यसभा
इससे पहले महाराष्ट्र से राज्यसभा की खाली हुई सीट पर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को मौका दिया गया था और वह निर्वाचित होकर संसद पहुंची हैं. सुनेत्रा ने लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी लेकिन सुप्रिया सुले से हार का सामना करना पड़ा. 


जनसम्मान यात्रा के दौरान नासिक पहुंचे अजित पवार
बता दें कि जनसम्मान यात्रा के क्रम में डिप्टी सीएम अजित पवार ने नासिक जिले के मालेगांव पहुंचे जहां उन्होंने स्कूली छात्रों से मुलाकात की. इस अवसर पर अजित पवार ने कहा, '' हम अपनी माताओं-बेटियों को प्रगति पथ के पर आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. मेरी बहनें जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हैं, उनकी शिक्षा का पूरा खर्च सरकार वहन करने जा रही है ताकि समाज के सभी वर्ग की लड़कियों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके. हम आपके सपनों को साकार करेंगे.''


ये भी पढ़ें- Hindenburg Report: हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर रामदास अठावले की प्रतिक्रिया, बोले- 'ये और राहुल गांधी एक ही...'