(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वक्फ बोर्ड बिल पर एकनाथ शिंदे की पार्टी ने साफ किया स्टैंड, श्रीकांत शिंदे बोले- 'वोट बैंक के लिए...'
Waqf Amendment Bill 2024: श्रीकांत शिंदे ने कहा कि विपक्ष को वक्फ की जमीन पर स्कूल, अस्पताल नहीं चाहिए बल्कि ये लोग वोट बैंक खुश करने के लिए, एक समाज को खुश करने के लिए इस बिल का विरोध कर रहे हैं.
Shiv Sena MP Shrikant Shinde On Waqf Amendment Bill 2024: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुवार (8 अगस्त) लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश कर दिया है. जहां विपक्ष इस बिल को मुस्लिम विरोधी बता रहा है. सत्ता पक्ष के नेता इस बिल को जरूरी बता इसका समर्थन कर रहे हैं. इस बीच शिवसेना सांसद और सीएम के एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने समर्थन में बताया कि इस बिल को लाने की जरूरत क्यों पड़ी.
श्रीकांत शिंदे ने कहा कि इस बिल को लाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि वक्फ की जमीन को लेकर पूरे देश में 85 हजार मुकदमे चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 165 से ज्यादा केस हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रहे हैं.
सदन में श्रीकांत शिंदे ने कहा कि विपक्ष को वक्फ की जमीन पर स्कूल, कॉलेज और अस्पताल नहीं चाहिए बल्कि ये लोग वोट बैंक खुश करने के लिए, एक समाज को खुश करने के लिए इस बिल का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस बिल का स्वागत करता हूं. साथ ही जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं मैं उनसे भी कहूंगा कि वो भी इस बिल का समर्थन करें.
वहीं कांग्रेस ने इस बिल को संविधान पर हमला बताया है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अयोध्या में मंदिर बोर्ड का गठन किया गया. क्या कोई गैर हिंदू इसका सदस्य हो सकता है. फिर वक्फ परिषद में गैर मुस्लिम सदस्य की बात क्यों की जा रही है. केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि यह विधेयक आस्था और धर्म के अधिकार पर हमला है. उन्होंने कहा, "अभी आप मुस्लिम पर हमला कर रहे हैं, फिर ईसाई पर करेंगे, उसके बाद जैन पर करेंगे."
ये भी पढ़ें
Waqf Board Bill: वक्फ बोर्ड बिल पर शरद पवार की पार्टी ने साफ कर दिया अपना रुख, 'देश में...'