Wardha Illegal Abortion Case: अवैध गर्भपात मामले को लेकर गृह विभाग सख्त, पुलिस को दिए ये निर्देश
महाराष्ट्र के वर्धा स्थित आर्वी शहर में हुए अवैध अबॉर्शन मामले को लेकर अब राज्य सरकार हरकत में आती दिख रही है. सोमवार को महाराष्ट्र गृह विभाग ने लोकल पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
Wardha Illegal Abortion Case: महाराष्ट्र के वर्धा स्थित आर्वी शहर में हुए अवैध अबॉर्शन मामले को लेकर अब राज्य सरकार हरकत में आती दिख रही है. सोमवार को महाराष्ट्र गृह विभाग ने लोकल पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
गृह विभाग का कहना है कि ऐसे मामलों को लेकर लोकल पुलिस को सचेत रहने की जरूरत है साथ ही अस्पतालों को मॉनिटर करने की जरूरत है. इससे समय रहते सही कदम उठाए जा सकेंगे और आरोपियों को सजा दी जा सके. साथ ही विभाग ने बताया कि इस मामले में अब तक तीन लोग जिसमें एक डॉक्टर और 2 नर्स शामिल हैं को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल जांच कमेटी इस मामले को देख रही. बता दें कि इस मामले में अब तक कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.
Arvi, Wardha illegal abortion matter: Maharashtra Home Dept directs local Police to be alert&monitor hospitals so that quick action can be taken; also orders stringent punishment against culprits. 3 people, incl a doctor&2 nurses arrested so far. A committee is probing the matter
— ANI (@ANI) January 17, 2022
क्या है मामला
आर्वी के एक अस्पताल में 13 वर्षीय लड़की के गर्भपात का मामला सामने आया था. जिसके बाद अस्पताल में चल रहे अवैध गर्भपात के रैकेट का खुलासा हुआ. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो अस्पताल के पिछले हिस्से से 11 खोपड़ियों के हिस्से और 54 हड्डियां बरामद की थी. पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए जब्त की गयी खोपड़ियां और हड्डियों के साथ गड्ढे से निकला बायोमेडिकल सरकारी डॉक्टरों को सौंप दिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए डीएसपी, पुलिस इन्स्पेक्टर, महिला पुलिस की समिति बनाई है.
13 वर्षीय लड़की का हुआ था गर्भपात
पुलिस को 13 वर्षीय लड़की के अवैध गर्भपात की गुप्त जानकारी मिली थी जिसके आर्वी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. 10 जनवरी को अवैध गर्भपात के सबूत मिलने का दावा किया गया. पुलिस ने डॉ और अस्पताल की एक महिला नर्स को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस को मामला काफी बड़ा होने का संकेत मिला. कल अस्पताल में जांच शुरू कर पुलिस ने 13 वर्षीय लड़की के अवैध गर्भपात से जुड़े सबूत की खोज शुरू की. अस्पताल के पिछले हिस्से में बायोगॅस प्लांट की खातिर गड्डा किया गया था. पुलिस को पुराने गड्ढे की खुदाई के दौरान मौके से 11 खोपड़ी और 54 हड्डियां मिली.
यह भी पढ़ें
Mumbai Covid19 Guidelines : UAE सहित दुबई से मुंबई आने वालों को राहत, BMC ने जारी किए नए निर्देश
शिवसेना नेता संजय राउत का BJP पर बड़ा निशाना, कहा- योगी को क्या तैरती लाशें देंगी वोट?