Wardha News Today: महाराष्ट्र में एक इंसान और जानवर की दोस्ती की खूब चर्चा है. शुक्रवार (26 अप्रैल) को प्रदेश के वर्धा लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान एक व्यक्ति पालतू लंगूर को मतदान केंद्र पर पहुंचे. जहां वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए.
दरअसल, ये पूरा मामला वर्धा का है. महाराष्ट्र में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी है. इसी दौरान वर्धा के एक पोलिंग बूध पर विनोद क्षीरसागर अपने पालतू लंगूर के साथ वोट देने पतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने इस पालतू लंगूर का नाम 'बजरंग' रखा है. इंसान और लंगूर की दोस्ती मतदान केंद्र पर चर्चा का विषय बन गई.
'कुत्ते के काटने से हो गया था घायल'
इंसान और जानवर की ये बेमिसाल दोस्ती की शुरूआत करीब तीन महीने पहले शुरू हुई, जब विनोद क्षीरसागर घायल अवस्था में मिला था. विनोद क्षीरसागर के मुताबिक, तीन महीने पहले इस लंगूर को कुत्ते ने काट लिया था, डॉक्टरों ने इलाज के बाद इसे तीन टांके लगाए थे. उन्होंने बताया कि इलाज के बाद से ही यह मुझे छोड़कर कहीं नहीं जाता है, यह बीते तीन महीने से मेरे साथ ही रहा है. मैं कही जाता हूं तो ये बंदर भी मेरे साथ जाता है.
इलाज के दौरान लगे तीन टांके
विनोद क्षीरसागर ने इस लंगूर की बारे में आगे बताया कि आज मतदान करने मतदान केंद्र आया तब भी 'बजरंग' मेरे साथ आया है. विनोद क्षीरसागर जब इस लंगूर को लेकर आए थे, तो कुत्तों के काटने से इसकी हालात नाजुक थी. डॉक्टरों ने इलाज के बाद तीन टांके लगाए. जब तक वह ठीक नहीं हुआ विनोद क्षीरसागर ने इस लंगूर की देखभाल की.
लंगूर की बच्चों की तरह करते हैं देखभाल
विनोद क्षीरसागर के मुताबिक, बजरंग उनके बच्चों की तरह है और वह इसकी देखभाल भी अपनी औलाद की तरह करते हैं. वह खाने में इसे दूध के साथ अंगूर, सेब सहित अन्य चीजें देते और अपने बच्चों की देखभाल करते हैं. मतदान के दौरान मतदान दलों ने उन्हें अंदर लंगूर को अंदर ले जाने से रोका था, हालांकि बाद उन्हें बजरंग के साथ अंदर जाने दिया गया. विनोद क्षीरसागर ने बताया कि यह मुझसे इतना प्रेम करता है कि मैं खेत, बाजार या कहीं जाऊं ये मेरे साथ ही जाता है.