Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटी है. प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) भी विधानसभा का चुनाव पूरी ताकत से लड़ने का दावा करती नजर आ रही है. पार्टी के नेता वारिस पठान ने एक बार महाविकास अघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने ये भी कहा कि MVA से इस बारे में बातचीत चल रही है.


महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा, ''महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. एक दो महीने में चुनाव हो जाएंगे. हम भी लड़ेंगे और एआईएमआईएम अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी.'' 






हमारा भी मकसद बीजेपी को हराना है- वारिस पठान


पीटीआई के मुताबिक AIMIM नेता ने कहा, ''हमारा भी मकसद सिर्फ बीजेपी को हराना है. हमारे नेता इम्तियाज जलील ने महा विकास अघाड़ी के साथ बातचीत की है. उन्होंने कहा कि अगर आपका इराद भी बीजेपी को हराना है तो आईए हम साथ मिलकर कांधे से कांधा मिलाकर लड़ते हैं. इम्तियाज भाई ने उनको लेटर भी दिया है. 


गेंद अब उनके पाले में है-वारिस पठान


उन्होंने आगे कहा, ''हम उनके साथ बातचीत कर रहे हैं और गेंद अब उनके पाले में है. उनका फर्ज बनता है कि वो आएं और चर्चा करें. चर्चा तो होनी चाहिए न. संविधान ने जितना अधिकार कांग्रेस, राष्ट्रवादी, समाजवादी को दिया है, उतना ही अधिकार एआईएमआईएम को भी है. हम तो पूरी ताकत से लड़ेंगे और इंशा अल्लाह हमको उम्मीद है कि लोग बहुमत से नवाजेंगे.


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है. हालांकि अभी तक सीट बंटवारे के मुद्दे पर बातचीत नहीं बनी है. बता दें महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. हालांकि अभी तक चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की गई है. कुछ दिन पहले निर्वाचन आयोग की टीम चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र दौरे पर थी. जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें:


'किसान, युवा और महिलाएं BJP से...', हरियाणा और J&K के एग्जिट पोल पर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी