'चुनावों में मुसलमानों ने...', उद्धव गुट के नेता के बयान पर AIMIM के वारिस पठान का MVA पर तंज
Maharashtra News: एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा कि उद्धव ठाकरे के MLC मिलिंद नार्वेकर ने Tweet किया और कहा हमें गर्व है उनपर जिन्होंने बाबरी मस्जिद को गिरा दिया.
Maharashtra Politics: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे गुट के नेता की ओर से बाबरी मस्जिद विध्वंस के समर्थन में बयान देने के बाद सियासत गरमा गई है. अब इसे लेकर AIMIM के नेता वारिस पठान ने महाविकास अघाड़ी को घेरा है. उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और शरद पवार गुट को कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया. उन्होंने इसे मुसलमानों के साथ धोखा करार दिया.
एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म X पर लिखा, ''उद्धव ठाकरे के MLC मिलिंद नार्वेकर ने ट्वीट किया और कहा हमें गर्व है उनपर जिन्होंने बाबरी मस्जिद को गिरा दिया. लोक सभा और विधान सभा के चुनाव में मुसलमानों ने MVA को भर भर के वोट दिया. क्या यह मुसलमानों के साथ धोखा नहीं है? अब क्यों चुप है कांग्रेस, समाजवादी और एनसीपी (SP).''
उद्धव गुट के नेता मिलिंद नार्वेकर ने किया था पोस्ट
एआईएमआईएम नेता ने ये बयान बाबरी मस्जिद विध्वंस पर शिवसेना (यूबीटी) MLC मिलिंद नार्वेकर की पोस्ट के जवाब में दिया है. उद्धव गुट के नेता नार्वेकर ने बाबरी विध्वंस की एक फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल X से शेयर की और कैप्शन में शिव सेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का यह स्टेटमेंट भी लिखा, ''मुझे उन लोगों पर गर्व है, जिन्होंने ऐसा किया''. नार्वेकर की ओर से शेयर पोस्ट में बाला साहेब ठाकरे की ब़ड़ी तस्वीर के साथ उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे की भी तस्वीर दिखी.
अबू आजमी ने एमवीए को घेरा
इससे पहले महाराष्ट्र के सपा प्रमुख अबू आजमी ने एमवीए को घेरा. बाबरी मस्जिद विध्वंस पर शिवसेना (UBT के रुख के विरोध में समाजवादी पार्टी विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) से नाता तोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिवसेना (UBT) प्रमुख की ओर से दिए गए विज्ञापन में बाबरी मस्जिद तोड़ने वालों को बधाई दी गई थी.
उन्होंने कहा, ''हम महाविकास अघाड़ी छोड़ रहे हैं. मैं इस संबंध में SP अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात कर रहा हूं. अगर MVA में कोई ऐसी भाषा बोलता है तो बीजेपी और उनमें क्या अंतर है?''
ये भी पढ़ें:
'उनमें नेतृत्व करने की...' ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन को लीड करने वाले बयान पर बोले शरद पवार