Maharashtra: महाराष्ट्र के वाशिम में महिला से छेड़खानी के बाद दो गुटों में झड़प, एक की मौत
Maharashtra News: वाशिम जिले में एक महिला से छेड़खानी को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. एक दौरान एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 9 अभी फरार बताए जा रहे हैं.
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कारंजा तालुका में एक महिला से छेड़खानी को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच बुधवार को मारपीट हुई. शिंगणापुर गांव में हुई मारपीट में 28 साल के शिवमंगल भोसले की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में तनाव पैदा हो गया था. नाराज मृतक के परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार कर दिया था.
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने हाईवे जाम करने कोशिश की थी. इसपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर हाईवे हटाया. इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी 9 आरोपी फरार हैं.
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कारंजा ग्रामीण पुलिस ने 3 टीमें बनाई हैं. यह विवाद वाशिम के पारधी आदिवासी समाज के दो गुटों में हुआ था. फिलहाल इलाके में शांति है.
महिला और उसके पति को डंडों से पीटा
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के भाई की ओर से बताया गया है कि शिवमंगल भोसले की 1 अक्टूबर को सैय्यद बब्बू और सैय्यद याकूब से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. बहस के बाद शाम के समय तक मृतक की पत्नी जा रही थी, तब सैय्यद बब्बू और उसके रिश्तेदारों ने कहा कि तेरे पति को खेत में बहुत मस्ती चढ़ी थी, उसकी मस्ती उतारनी पड़ेगी. इसके बाद उन्होंने उसके भाई शिवमंगल भोसले और उसकी पत्नी को डंडों से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.
गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात
घटना के बाद मृतक के परिजन अकोला से कारंजा मार्ग पर जाकर बैठ गए. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे लाश को हाथ तक नहीं लगाएंगे. वहीं घटना के बाद शिंगनापुर गांव में रहने वाले मुस्लिम गांव छोड़कर चले गए. मामले में पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए कोई बड़ी घटना न हो इसलिए मस्जिद में रखी कुरान और कुछ अरबी किताबें कारंजा शहर के मुस्लिम समाज के लोगों को सौंप दी. इसके साथ ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
यह भी पढ़ें: MVA में बन गई अखिलेश यादव के सपा की बात, सीटों पर अबू आजमी ने साफ किया रुख