Loco Pilot Video viral: मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ सहायक लोको पायलट (एएलपी) ने यहां एक नदी के पुल पर रुकी ट्रेन को अपनी जान जोखिम में डालकर फिर से चालू किया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.


मध्य रेलवे ने गुरुवार को शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर टिटवाला और खडावली के बीच हुई घटना का एक वीडियो ट्वीट किया और यात्रियों से ट्रेनों में बेवजह अलार्म चेन नहीं खींचने की अपील की. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट सतीश कुमार को नदी पर बने पुल पर फंसी हुई छपरा जाने वाली गोदान एक्सप्रेस के नीचे जाकर ट्रेन की तकनीकी खामी दूर करते हुए देखा जा सकता है.






मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने दी ये जानकारी


मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने अलार्म चेन खींच ली और टिटवाला और खडावली के बीच कालू नदी पुल पर ट्रेन रुक गई थी.


ये भी पढ़ें-


Varanasi News: कोर्ट के आदेश के बाद आज से होगा ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे और वीडियोग्राफी का काम, दोनों पक्षकारों के बीच तनातनी


UP News: आजम खान की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, जानें कब आ सकता है फैसला?