Watch: ठाणे के मुंब्रा बाईपास के पास भारी बारिश की वजह से भूस्खलन, देखें वीडियो
Maharashtra Weather News: मौसम विभाग की मानें तो मुंबई और उसके आस पास के इलाकों में अगेल 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है.
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में बारिश के बाद से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश का सीधा असर आम लोगों के जीवन पर पड़ रहा है. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगले 24 घंटे में राजधानी मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई और अगले 24 घंटे में मुंबई और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. इस बीच ठाणे के मुंब्रा बाईपास के पास भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ. इसका वीडियो सामने आया है.
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में शहर में औसतन 95.81 मिमी बारिश हुई, जबकि इसी अवधि के दौरान पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 115.09 मिमी और 116.73 मिमी वर्षा हुई. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाएं मध्य रेलवे तथा पश्चिम रेलवे दोनों मार्गों पर सामान्य रूप से चल रही हैं. मुंबई और पड़ोसी जिलों के 75 लाख से अधिक यात्री प्रतिदिन लोकल ट्रेन में यात्रा करते हैं.
#WATCH महाराष्ट्र: ठाणे के मुंब्रा बाईपास के पास भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। pic.twitter.com/uk1qcHFD65
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2022
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, ‘‘ सभी गलियारों पर ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं, जबकि सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)-कुर्ला-ठाणे खंड में बारिश जारी है.’’ आईएमडी ने अगले कुछ दिन में पड़ोसी ठाणे जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. विभाग ने सोमवार को मुंबई और ठाणे के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया था. अगले पांच दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
Maharashtra में भारी बारिश के चलते बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, भिवंडी-ठाणे लिंक पर लगा भीषण जाम