Mumbai Heavy Rain: मुंबई में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हुआ है. चूनाभट्टी इलाके में बारिश की वजह से एक चट्टान गिरने से तीन मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस दौरान हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं और तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मुंबई में भारी बारिश के बाद सड़कों पर भी पानी भर गया है और इससे ट्रैफिक भी प्रभावित है.
बारिश के चलते मुंबई में नीलम जंक्शन, देवनार, मानखरुद रेलवे पुल, एवरार्ड नगर, एंटॉप हिल, चेंबूर, दादर टी टी जंक्शन, हिंदमाता जंक्शन, सक्कर पंचायत, वडाला, किंग्स सर्कल, माटुंगा, कुर्ला कमानी क्षेत्र और कुछ अन्य स्थानों के पास जल-भराव रहा जिससे यातायात काफी प्रभावित रहा.
मौसम विभाग ने जारी किया था ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले 24 घंटों में मुंबई और इसके कई इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अधिक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार को मुंबई में पूरे सप्ताह के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें अधिकारियों को तेज बारिश से निपटने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई थी. बुधवार सुबह 8 बजे तक दक्षिण मुंबई में औसतन 107 मिलीमीटर बारिश हुई है. पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में 172 मिलीमीटर और 152 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
Zero FIR Rules: क्या होती है जीरो एफआईआर और इसे दर्ज करने में पुलिस क्यों करती है आनाकानी?
इसके साथ ही महाराष्ट्र के सतारा जिले में प्रतापगढ़ किले के पास सड़क पर भूस्खलन हुआ. यह घटना सुबह तेज बारिश के कारण हुई, जिससे रास्ता बंद हो गया. इस हादसे को लेकर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय सोनवणे ने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और मलबे में कोई फंसा नहीं है.