Maharashtra Bike Viral Video: मार्च के अंत में अक्सर देखने को मिलता है कि बैंक कर्ज वसूली के लिए कर्जदारों को लेकर कार्रवाई तेज कर देती है. कई बार सीधी कार्रवाई भी की जाती है. इस बीच छत्रपति संभाजी नगर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. कर्ज की वसूली के लिए आए एक किसान की बाइक (बाइक) को कर्मचारियों ने जब्त कर लिया है. हालांकि, एक घटना सामने आई है कि जब्त की गई बाइकों में से कुछ को किसी बड़े वाहन में नहीं बल्कि अपनी ही बाइक पर ले जाते हुए देखा गया. यह घटना वैजापुर तालुका के रोटेगांव में हुई. बाइक पर दूसरी बाइक ले जाते कर्मचारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


समय पर नहीं चुकाया किश्त तो ले गए बाइक
इस बारे में अधिक जानकारी यह है कि वैजापुर तालुका के रोटेगांव के एक किसान ने कुछ दिन पहले फायनेंस पर बाइक खरीदा था. हालांकि, जब उन्होंने रूपए समय पर नहीं चुकाया तो गुरुवार (16 मार्च) को दो वित्त कर्मचारी रोटेगांव में किसान के घर गए. इस समय किसान से अनुरोध किया गया था कि वह बकाया राशि का भुगतान करे या बाइक की चाबी दे.






हालांकि, इस किसान ने भुगतान करने में असमर्थता दिखाई तो कर्मचारियों ने बाइक जब्त करने के लिए चाबी की मांग की. किसान ने इन कर्मचारियों को बाइक की चाबी नहीं दी. इस पर दोनों कर्मचारियों ने किसान की बाइक उठाई और अपने साथ बाइक के ऊपर ही उसे लेकर वैजापुर वित्त कार्यालय के लिए रवाना हो गए. 


वीडियो हो रहा वायरल 
इस बीच, कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर बाइक की तस्वीरें लीं और वीडियो बनाया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. इस घटना के बाद संबंधित किसान ने बकाया राशि का भुगतान कर बाइक को वापस ले लिया है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Influenza: महाराष्ट्र में H3N2 वायरस की दहशत! राज्य में 119 लोग संक्रमित, 2 की मौत, जानें इसके लक्षण