Watch: हाईवे पर चलती कार के अंदर छिपा था कोबरा, देखने वालों की उमड़ी भीड़, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हाईवे के पास एक कार से कोबरा सांप निकला है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सांप को रेस्क्यू ग्रुप के एक शख्स ने निकालकर जंगल में छोड़ दिया है.
![Watch: हाईवे पर चलती कार के अंदर छिपा था कोबरा, देखने वालों की उमड़ी भीड़, देखें वायरल वीडियो watch viral video of Cobra snake spotted hidden inside moving car on highway near Kolhapur Watch: हाईवे पर चलती कार के अंदर छिपा था कोबरा, देखने वालों की उमड़ी भीड़, देखें वायरल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/843939d4b02ccd8e023de9e70cfd70be1678436403265359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Viral Video: कुत्तों और बिल्लियों जैसे पालतू जानवरों की अजीबोगरीब हरकतें इंटरनेट पर सामने आती रहती हैं. यहां तक कि जंगली जानवरों जैसे तेंदुए और सांप के कई वीडियो भी ऑनलाइन सामने आते रहते हैं. ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. कुछ इस तरह का ही एक मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर से सामने आया है. ये घटना चौंकाने वाली है. हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र में कोल्हापुर के पास हाईवे पर एक चलती कार के अंदर एक कोबरा छुपा था.
कोबरा का किया गया रेस्क्यू
सामने इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप कार के अंदर छिपकर बैठा है और एनिमल रेस्क्यू ग्रुप का एक शख्स कोबरा सांप को कार से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. काफी मसक्कत के बाद शख्स सांप को कार से बाहर निकालने में कामयाब भी हो जाता है. इसके बाद वो सांप को पकड़ कर बाहर लाता है और फिर कोबरा सांप को सड़क के दूसरी तरफ पास के खेत में ले जाता है और वहीं छोड़ देता है.
हा व्हिडिओ महाराष्ट्रातील कोल्हापूरचा आहे. जिथे हायवेवर चालत्या गाडीत कोब्रा साँप दिसला. त्यानंतर मोठ्या समजुतीने सापाला बाहेर काढण्यात आले. #viralvideo #kolhapur pic.twitter.com/ae8tL9j3TE
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) March 9, 2023
देखने वालों की उमड़ी भीड़
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा सांप के रेस्क्यू के दौरान सड़क पर लोगों की भारी उमड़ पड़ी है. सभी लोग सांप को देखना चाह रहे हैं. आसपास से गुजर रही गाड़ियों ने भी अपने वाहन को रोककर इस रेस्क्यू ऑपरेशन को देखा. इस वीडियो को राज माजी नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, यह वीडियो महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है. जहां हाईवे पर चलती कार में एक कोबरा सांप नजर आया. उसके बाद बड़ी सूझबूझ से सांप को बाहर निकाला गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)