Leopard Attack Viral Video: हम हमेशा मानव आबादी में तेंदुओं के बढ़ने की खबरें सुनते हैं. लेकिन अब तेंदुए सिर्फ इंसानों की बस्ती में ही नहीं बल्कि लोगों के घरों और चौखटों पर भी देखे जा सकते हैं. ऐसा ही एक वाकया पुणे में सामने आया है. पुणे जिले के हिंजेवाड़ी के पास नेरे गांव के शिंदे वस्ती में रहने वाले एक किसान के घर के दरवाजे पर एक तेंदुआ आ गया. उसने इस किसान के घर के दरवाजे पर सो रहे पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. साथ ही यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
एक वायरल वीडियो में एक पालतू कुत्ते को एक घर के दरवाजे पर सोते हुए दिखाया गया है. घर का दरवाजा बंद है. यहां तक कि कुत्ता भी गहरी नींद में सो रहा है. इसी बीच एक तेंदुआ धीरे-धीरे कुत्ते के सामने आता नजर आ रहा है. तेंदुआ बड़ी सावधानी से कदम बढ़ाते हुए कुत्ते के पास जाता है. कुत्ते को यह भी ध्यान नहीं रहता कि तेंदुआ आ रहा है. अंत में जैसे ही कुत्ता जरा सा भी हरकत करता है, तेंदुआ उस पर झपट पड़ता है. कुत्ता, कुछ हद तक विरोध करता है और भौंकने की कोशिश करता है. लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.
इसी बीच एक अन्य सीसीटीवी में तेंदुआ महिंद्रा स्पेयर्स कंपनी के पास सड़क से आगे भागता हुआ कैद हो गया. इस बीच इस घटना के बाद एक बार फिर इलाके में दहशत का माहौल है.