Water Crisis In Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर सहित कई इलाकों में में पीने के पानी की किल्लत, बूंद-बूंद को तरसे लोग
Water Crisis : महाराष्ट्र के नागुपर में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. वैसे ये हाल नागपुर का ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के कई इलाकों का है जहां लोग पानी के लिए मोहताज हो रहे हैं.
Water Crisis In Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर सहित कई शहरों में पानी का संकट गहरा गया है. कई इलाकों में तो लोग पानी की एक-एक बूंद पीने के लिए तरस रहे हैं. लोगों के घर नल लगे हैं पानी का बिल भी आ रहा है लेकिन नलों से पानी नहीं मिल पा रहा है. वहीं महानगरपालिका दावा कर रही है कि पानी की किल्लत को देखते हुए 300 टैकर स्पलाई में लगाए गए हैं लेकिन जनता का कहना है कि उन्हें पीने की पानी नसीब नहीं हो रहा है.
बिल आ रहा है लेकिन पानी नहीं आ रहा
नागपुर के नारी क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत की वजह से वाटर टैंकों से पानी भरने को मजूबर हैं. वहीं एक स्थानीय निवासी ने कहा कि, ''मेरे पास पानी का कनेक्शन है लेकिन पानी नहीं आता. बिल आ रहा है लेकिन पानी नहीं आ रहा है.''
पानी भरने को लेकर मारपीट भी हो रही
वहीं ना आने की वजह से परेशान एक महिला ने कहा कि, ''टैंकर 2-3 इलाकों के लोगों के लिए आ रहा है और इस वजह से पानी भरने के लिए लंबी-लंबी कतारे लग रही हैं कई बार तो मारपीट की नौबत हो रही है.
पानी नहीं आ रहा लेकिन मोटे बिल जरूर आ रहे हैं
महाराष्ट्र में पानी की किल्लत को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है लेकिन जनता की समस्या की तरफ किसी का ध्यान नहीं है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं वहीं नलों से पानी न आने के बावजूद मोटे बिल भी परेशान कर रहे हैं. कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि उनके घरों में पानी के मीटर तक नहीं लगे हैं लेकिन उन्हें बिल भेजे जा रहे हैं. पानी की सबसे ज्यादा किल्लत उत्तर नागपुर की बस्ती के लोग झेल रहे हैं. ऐसे में लोग सरकार से आस लगा रहे है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या का हल निकाला जाए.
ये भी पढ़ें