Pune Porsche Accident: पुणे में पोर्शे कार एक्सीडेंट के बाद महानगरपालिका की बड़ी कार्रवाई, अवैध पब पर चलाया बुलडोजर
Pune Porsche Car Accident Updates: पुणे में नगर निगम ने अवैध पब पर बुलडोजर चलाया है. इस पब का नाम वाटर्स एंड ओरेला (Waters and Orela) है. ये पब कोरेगांव पार्क में बताया जा रहा है.
![Pune Porsche Accident: पुणे में पोर्शे कार एक्सीडेंट के बाद महानगरपालिका की बड़ी कार्रवाई, अवैध पब पर चलाया बुलडोजर Waters and orela PUB Pune demolished by Municipal Corporation with bulldozer Action in Pune Porsche car accident Pune Porsche Accident: पुणे में पोर्शे कार एक्सीडेंट के बाद महानगरपालिका की बड़ी कार्रवाई, अवैध पब पर चलाया बुलडोजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/5c44f150713bc06aa20826074dd5f6ec1716358951784359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pune Porsche Crash: पुणे में पोर्शे कार की टक्कर से दो लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने अब बड़ी कार्रवाई की है. पुणे महानगरपालिका ने पुणे में अवैध पब पर बुलडोजर चलाया है. पुणे के पॉश इलाके कोरेगांव पार्क में अवैध तरीके से बने पब तोड़े जा रहे हैं. इस पब का नाम वाटर्स एंड ओरेला (Waters and Orela Pub) है. यहां बता दें, ये वो पब नहीं है जहां आरोपी ने बैठकर शराब पी थी. ये उसके पास का अवैध हिस्सा है जिस पर पुणे नगर निगम की कार्रवाई हुई है.
PMC के उप अभियंता योगेन्द्र सोनावणे ने कहा, "हमने अब तक दो पबों के खिलाफ कार्रवाई की है और आगे की कार्रवाई जारी है. आज हम 5 अवैध बार और पब के खिलाफ कार्रवाई करेंगे."
आरोपी ने जहां पी शराब वो रेस्तरां सील
स्थानीय प्रशासन ने कहा कि महाराष्ट्र उत्पाद शुल्क विभाग ने पुणे जिला कलेक्टरेट के आदेश पर दो रेस्तरां को सील कर दिया है, जहां एक घातक कार दुर्घटना में शामिल 17 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर शराब परोसी गई थी.
VIDEO | #Pune Municipal Corporation carries out anti-encroachment drive against illegal construction by pubs, bars at Koregaon Park area.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 22, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/DRi41NqPa6
पोर्शे कार से एक्सीडेंट मामले में पुलिस का दावा है कि आरोपी उस समय नशे में था जब उसने रविवार तड़के पुणे शहर के कल्याणी नगर में दो मोटरसाइकिल सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को बुरी तरह कुचल दिया था. पुलिस के अनुसार, शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को आरोपी किशोर अपने दोस्तों के साथ रात 9.30 बजे से 1 बजे के बीच दो प्रतिष्ठानों में गया और कथित तौर पर शराब पी.
जिला कलेक्टरेट के आदेश के बाद मंगलवार को दो आउटलेट, कोसी रेस्तरां और होटल ब्लैक क्लब को सील कर दिया गया. जहां कोसी कल्याणी नगर से सटे कोरेगांव पार्क में स्थित है. वहीं ब्लैक क्लब मुंडवा में है. जिला प्रशासन के एक बयान में कहा गया है कि जिला कलेक्टर सुहास दिवासे के आदेश के बाद राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने मैरियट सुइट में कोसी रेस्तरां और ब्लैक क्लब को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)