Narayan Rane: बीएमसी ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब देने के लिए समय दिया है. इसे लेकर अब नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने कहा था कि 24 घंटे के लिए पुलिस फोर्स हटा दी जाए तो दिखा देंगे. अब नितेश राणे के इसी बयान को लेकर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि वो लोकतांत्रिक तरीके से काम करने में यकीन रखते हैं.
किशोरी पेडनेकर ने कहा, ''यदि आप 24 घंटे के लिए ईडी-सीबीआई को हटाते हैं तो हम आपको यह भी दिखा सकते हैं। हालांकि, हम लोकतांत्रिक तरीके से काम करते हैं और हम उसी तरह से काम करना जारी रखेंगे.'' इतना ही नहीं उन्होंने नारायण राणे पर निशाना साधते हुए कहा, ईडी, ''सीबीआई और आयकर विभाग लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं और अगर वे भाजपा में शामिल होते हैं, तो वे साफ हो जाते हैं.''
क्या है मामला
बीएमसी (BMC) ने कहा है कि बंगले में बिना अनुमति के अवैध निर्माण कराया गया है और नियमों की अनदेखी कर बदलाव किए गए हैं. राणे के जूहू स्थित बंगले 'अधीश' में बागीचे वाली जगह पर कमरे बनवाने का आरोप है. नियम के मुताबिक इस आठ मंजिल बंगले में सभी फ्लोर पर बागीचे का क्षेत्र होना जरूरी है.
राणे को बीएमसी ने यह साबित करने के लिए सात दिन का समय दिया है कि किए गए निर्माण में नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है. इसको लेकर उनसे दस्तावेज मांगे गए हैं. नोटिस में निर्माण को भवन प्रस्ताव विभाग द्वारा स्वीकृत योजना का उल्लंघन बताया गया है.
जवाब न देने पर हो सकता है ये एक्शन
बता दें कि निर्माण की वैधता साबित नहीं कर पाने पर बीएमसी उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. इसमें अवैध निर्माण को तोड़ा भी जा सकता है. बीएमसी कार्रवाई करने से पहले नारायण राणे की बात सुनेगी और उनका भी पक्ष जानेगी. अब राणे के जवाब का इंतजार है.
यह भी पढ़ें