Uddhav-KCR Meet: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की होने वाली मुलाकात को लेकर लगातार कयासों का दौर जारी है. अब इन कयासों पर शिव सेना नेता संजय राउत ने पूर्ण विराम लगा दिया है. बुधवार को संजय राउत ने बताया कि ये दोनों नेता आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मिल रहे हैं. 


संजय राउत ने कहा, ''हम बीते एक महीने से विपक्ष का एक गठबंधन बनाने की कोशिशों में लगे हैं. 2024 का चुनाव एक साथ लड़ने के लिए सभी विपक्षों का एक अलग संगठन (गठबंधन) बनाने की कोशिश कर रहे हैं.''






शिव सेना ने साल 2019 में बीजेपी के साथ चला आ रहा अपना 25 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया था. तभी से पार्टी लगातार बीजेपी को घेरने की कोशिशों में लगी है. फिलहाल महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार है. जिसमें शिव सेना को कांग्रेस और एनसीपी के साथ यूपीए गठबंधन का समर्थन हासिल है. अब अगले लोकसभा चुनावों के लिए शिव सेना ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. 


देश को मिलता शिव सेना का प्रधानमंत्री


संजय राउत का कहना है कि शिवसेना ने महाराष्ट्र में बीजेपी को नीचे से उठाकर सबसे ऊपर बिठा दिया. उन्होंने कहा कि यदि शिवसेना उस दौरान चुनाव लड़ती तो देश को शिवसेना का प्रधानमंत्री मिलता. उन्होंने कहा, ''हमने महाराष्ट्र में बीजेपी को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है. बाबरी के समय पूरे उत्तर भारत में शिव सेना की लहर थी. यदि हमने उस समय चुनाव लड़े होते तो देश को शिव सेना का प्रधानमंत्री मिलता. लेकिन हमने उनके (बीजेपी) के लिए ये छोड़ दिया.''


यह भी पढ़ें


BMC Budget 2022: कल पेश होगा बीएमसी का बजट, मुंबई मेयर बोलीं 'शिवसेना नहीं सुनाएगी जुमले'


Mumbai Night Curfew: मुंबई में नाइट कफ्यू को लेकर जारी हुआ ये आदेश, रेस्टोरेंट और थियेटर पर भी फैसला


Nitesh Rane: बीजेपी विधायक नितेश राणे को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका