Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र के कई इलाकों में रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया और सोलापुर 43.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग के आंकड़ों के अनुसार, उच्च तापमान मुख्य रूप से राज्य के पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में दर्ज किया गया.
कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार
विशेष रूप से, रविवार को रायगढ़, मुंबई उपनगर और ठाणे के लिए लू की चेतावनी जारी की गई थी. कोलाबा वेधशाला (दक्षिण मुंबई) द्वारा सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.4 डिग्री बढ़कर 27.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
सामान्य से अधिक तापमान दर्ज
विभाग के अनुसार, सांताक्रूज़ वेधशाला (मुंबई उपनगर) ने अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक है.
इसने के अनुसार, पड़ोसी ठाणे में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य जिले जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया उनमें छत्रपति संभाजीनगर (40.7), जलगांव (42.2), नासिक (41.2), कोल्हापुर (40.2), नांदेड़ (42.4), पालघर (42), परभणी (42.8), सांगली (41) और सतारा (40.5) डिग्री सेल्सियस शामिल हैं. मौसम विभाग ने कहा कि इन सभी जिलों में तापमान या तो सामान्य के बराबर या सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया.
इन इलाकों में मौसम रहेगा शुष्क
उत्तरी कोंकण के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. कोंकण के अलग-अलग इलाकों में गर्म और आर्द्र स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही पालघर, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, धुले, नंदुरबार, जलगांव और नासिक में मौसम शुष्क रहेगा.
ये भी पढ़ें: MVA में शामिल उद्धव ठाकरे पर प्रकाश आंबेडकर को संदेह, कहा- 'लिखित में दें कि नतीजे के बाद...'