Mumbai Air Quality Index: बरसात के बाद सुधरा मुबंई का एक्यूआई, इन इलाकों की आबोहवा हुई अच्छी
Mumbai AQI News: बारिश के बाद सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता की बात करें तो वर्ली, कोलाबा, मुलुंड वेस्ट और पवई सहित कुछ अन्य इलाकों में वायु गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई.

Mumbai AQI Today: मुंबई (Mumbai) के कुछ उपनगरों और ठाणे सहित इसके पड़ोसी इलाकों में गुरुवार की की रात गरज के साथ बेमौसम बारिश हुई. इस बरसात के बाद शहर के उच्च प्रदूषण स्तर में कुछ गिरावट आई और शहर की आबोहवा अच्छी हुई है. हालांकि अभी भी मुंबई के कुछ इलाकों की आबो-हवा 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. शुक्रवार को 10 नवंबर) को मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स का वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे अधिक दर्ज किया गया. शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स की वायु गुणवत्ता 157 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई.
वहीं बारिश के बाद सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता की बात करें तो वर्ली, मुलुंड वेस्ट और पवई सहित कुछ अन्य इलाकों में वायु गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने गुरुवार को कहा कि निगम ने यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है कि आने वाले दिनों में शहर का AQI 'मध्यम' श्रेणी से नीचे न जाए. चहल ने कहा कि उन संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है जो बनाए गए नियमों का उल्लघन कर रहे हैं.
इन इलाकों में हुई बारिश
उल्लेखनीय है कि कांजुरमार्ग, भांडुप, मुलुंड, पवई, आरे और मुंबई के कुछ अन्य इलाकों के अलावा डोंबिवली, कल्याण, उल्हासनगर और बदलापुर जैसे विस्तारित उपनगरों के कुछ हिस्सों में गुरुवार रात करीब नौ बजे गरज के साथ बारिश हुई. महानगरपालिका ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ठाणे शहर में रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ के बीच एक घंटे में 5.84 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
बेमौसम बारिश ऐसे समय में हुई जब स्थानीय बाजार में दिवाली की खरीदारी करने वाले लोगों की भारी भीड़ थी. देश की वित्तीय राजधानी और इसके कुछ पड़ोसी इलाकों सहित पनवेल और नवी मुंबई में बुधवार को भी अचानक बारिश हुई थी.
Mumbai Accident: मुंबई में बड़ा सड़क हादसा, हाई स्पीड कार और 6 गाड़ियों के बीच टक्कर, 3 की मौत

ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

