Maharashtra Weather Today: मुंबई में बेसौसम बरसात से सुधरी आबोहवा, इन इलाकों में AQI पहुंचा 100 के नीचे
Maharashtra Weather News: आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं अचानक हुई बारिश से मुंबई में वायु गुणवत्ता में भी गिरावट हुई है.
Weather Today In Maharashtra: मुंबई (Mumbai) में रविवार सुबह पांच बजे से बेमौसम बरसात शुरु हो गई. बरसात के साथ-साथ यहां बिजली भी कड़की. वहीं मौसम विभाग (India Meteorological Department) की माने तो यहां शाम तक मौसम ऐसा ही बना रहने वाला है. मौसम विभाग की माने तो शहर और उपनगरों में दोपहर और शाम तक हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. रविवार को तापमान 22°C से 28°C के बीच रहने की संभावना है. रविवार सुबह मुंबई का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने इन इलाकों में जताई हल्की बरसात की संभावना
मौसम विभाग की ओर से ठाणे (Thane), मुंबई (Mumbai) , रायगढ़ (Raigarh) और पुणे (Pune) में बारिश होगी. आईएमडी मुंबई की ओर से मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं अचानक हुई बारिश के कारण मुंबई में रविवार को वायु गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई. हालांकि ये अब भी 'मध्यम' श्रेणी में बनी हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) डेटा के अनुसार रविवार को सुबह मुंबई का एक्यूआई 95 दर्ज किया गया.
कोलाबा और अंधेरी में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में
कोलाबा में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में (110), अंधेरी में एक्यूआई मध्यम (111), मलाड में एक्यूआई संतोषजनक (61) बीकेसी में एक्यूआई (183) और बोरीवली में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में (105) दर्ज किया गया. इसी तरह मझगांव एक्यूआई संतोषजनक (97), वर्ली में (59), और नवी मुंबई मध्यम (120) श्रेणी में दर्ज किया गया. बता दें मौसम विभाग ने रविवार को महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात और दक्षिण राजस्थान सहित कई राज्यों में ओलावृष्टि और भारी बारिश के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply