Maharashtra News: दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) को देखते हुए पश्चिम रेलवे के मुंबई डिविजन ने बड़ा फैसला लिया है. मुंबई डिविजिन के बड़े रेलवे स्टेशन पर अस्थायी रूप से प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक मुंबई और गुजरात के कुछ स्टेशनों पर लगाई गई है. 


रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''त्योहार के मौसम में उमड़ने वाली भारी भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए पश्चिम रेलवे मुंबई डिविजन के बड़े स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. इस कदम का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर भीड़ का प्रबंधन करना और स्टेशन परिसर में यात्रियों की आवाजाही को सरल बनाना है.''


पश्चिम रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए 8 नवंबर तक प्रतिबंध घोषित किया है. यह प्रतिबंध इन स्टेशनों पर लागू रहेगा 
* मुंबई सेंट्रल (महाराष्ट्र)
* दादर (महाराष्ट्र)
* बांद्रा टर्मिनस (महाराष्ट्र)
* बोरीवली  (महाराष्ट्र)
* वसई रोड(महाराष्ट्र)
*  वापी (गुजरात)
* वलसाड (गुजरात)
*  उढना (गुजरात)
*  सूरत(गुजरात)






ऐसे यात्रियों को रेलवे ने दी है छूट


हालांकि इस प्रतिबंध से वरिष्ठ नागरिकों और जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, उन्हें छूट दी गई है. यात्रियों से यह अपील की गई है कि वे उसी अनुरूप अपनी यात्रा की योजना बनाएं और त्योहार के मौसम में सुरक्षित और सरल यात्रा अनुभव के लिए नए नियमों का पालन करें.


बता दें कि दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में कामकाजी लोग महाराष्ट्र और गुजरात के विभिन्न शहरों से यूपी और बिहार अपने घर जाते हैं. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ती है. लोग किसी भी हाल में त्योहार पर अपने घर पहुंचना चाहते हैं. देशभर में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी जबकि छठ पूजा का त्योहार 5 नवंबर से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा.


ये भी पढे़ं- क्या सपा अब भी कर रही महाविकास अघाड़ी के जवाब का इंतजार? अबू आजमी ने कह दी बड़ी बात