Uddhav Thackeray Birthday: शिवसेना से बगावत कर महाराष्ट्र के सीएम बने एकनाथ शिंदे ने राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को उनके 62वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. बुधवार को शिंदे ने ट्वीट कर कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन पर बधाई. मैं उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की प्रार्थना करता हूं.' उनके इस ट्वीट की सबसे खास बात यह रही उन्होंने उद्धव ठाकरे को शिवसेना अध्यक्ष के रूप में संदर्भित करने से परहेज किया.
शिंदे गुट के विरोध के बाद चली गई थी ठाकरे की कुर्सी
बता दें कि पिछले महीने एकनाथ शिंदे ने 39 अन्य विधायकों और 10 निर्दलीय विधायकों के साथ शिवसेना में बगावत कर दी थी, जिसके बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी. हाल ही में शिवसेना के 19 लोकसभा सदस्यों में से 12 ने भी शिंदे खेमे को समर्थन दिया था. वहीं शिंदे ने हाल ही में अपने गुट को असली शिवसेना बताते हुए राष्ट्रीय कार्यकारणी का गठन किया था. दोनों ही गुट खुद को शिवसेना बता रहे हैं, दोनों के बीच खुद को असली शिवसैनिक बताने की लड़ाई कोर्ट में चली गई है, वहीं पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर भी दोनों गुट आमने-सामने आ चुके हैं.
सड़े हुए पत्तों की तरह है बागी गुट
इसी बीच उद्धव ठाकरे ने अपने जन्मदिन से पहले पार्टी के बागी नेताओं की तुलना एक पेड़ के सड़े हुए पत्तों से की और कहा कि यह स्पष्ट करने के लिए होने दें कि जनता विद्रोहियों के साथ है या हमारे साथ. सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए अपने पहले साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि यह उनकी गलती थी कि उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं पर भरोसा किया. ठाकरे ने यह इंटरव्यू सामना के कार्यकारी संपादक और शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को दिया था. किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग खुद की तुलना बालासाहेब से कर रहे हैं, जो उनकी राक्षसी महत्वाकांक्षा और सत्ता के लिए उनके लालच को दर्शाता है.
बीजेपी बात मान लेती तो नहीं होता एमवीए का जन्म
उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) कभी भी अस्तित्व में नहीं आती यदि बीजेपी ने सीएम पद के लिए रोटेशन पर उनकी मांग मान ली होती. बता दें कि उद्धव ठाकरे चाहते थे कि महाराष्ट्र में ढाई-ढाई साल शिवसेना और बीजेपी का सीएम हो लेकिन बीजेपी ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया था.
यह भी पढ़ें:
Eknath Shinde Ratan Tata Meet: सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्योगपति रतन टाटा से उनके आवास पर की मुलाकात, जानें- क्या कहा?