Badlapur Case: कौन है आरोपी अक्षय शिंदे? प्रदर्शनकारी कर रहे मौत की सजा की मांग
Badlapur School Case: बदलापुर स्कूल में मासूम छात्राओं के साथ यौन शोषण की घटना के विरोध में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इस मामले में आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Badlapur School Girl Sexual Abuse Case: मुंबई के पास बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न की चौंकाने वाली घटना हुई है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद पूरा महाराष्ट्र हिल गया है. फिलहाल इस घटना के विरोध में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपियों को मौत की सजा दी जाए. इस मामले में आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कौन है आरोपी अक्षय शिंदे?
बदलापुर के एक नामी स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषन किया गया है. इनमें से एक बच्ची तीन साल आठ महीने की है. दूसरा छह साल की है. घटना तब सामने आई जब दोनों छात्राओं ने अपने माता-पिता को अपने प्राइवेट पार्ट को लेकर शिकायत की थी. आरोपी अक्षय शिंदे पर इन दोनों बच्चियों के साथ यौन शोषण करने का आरोप है.
अक्षय शिंदे संबंधित स्कूल में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करता था. जिस स्कूल में यह घटना हुई वह बदलापुर का एक प्रतिष्ठित स्कूल है. इस स्कूल में मराठी और अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाती है. इस स्कूल में मराठी माध्यम पूरी तरह से अनुवादित है जबकि अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं सहायता प्राप्त नहीं हैं. स्कूल में स्टूडेंट्स की संख्या करीब 1200 है.
आरोपी अक्षय शिंदे की क्या जिम्मेदारी थी?
इस मामले का आरोपी अक्षय शिंदे संबंधित स्कूल में सफाई कर्मचारी था. उनकी उम्र 24 साल है. उसे एक सफाई कंपनी ने काम पर रखा था. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें छोटी लड़कियों को वॉशरूम तक ले जाने की जिम्मेदारी दी गई थी. 14 अगस्त को यह बात सामने आई कि उसने दो नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया.
यौन उत्पीड़न का मामला कब सामने आया?
दोनों पीड़ित छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला 14 अगस्त को सामने आया था. इनमें से एक छात्रा ने अपने भाई को बताया कि उसे हमारे प्राइवेट पार्ट्स के पास परेशानी हो रही है. इस लड़की ने अपने माता-पिता को यह भी बताया कि मेरी दूसरी सहेली के साथ भी ऐसा ही हो रहा है.
इस लड़की के माता-पिता ने फिर दूसरी संबंधित लड़की के माता-पिता को बुलाया, जिन्हें एहसास हुआ कि दूसरी लड़की भी स्कूल जाने के लिए तैयार नहीं थी. मामले की गहराई में जाने पर पता चला कि दोनों लड़कियों का यौन शोषण किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में अवैध तरीके से रह रहीं 5 बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का एक्शन