Ashish Deshmukh: कौन हैं कांग्रेस से निकाले गए नेता आशीष देशमुख? जिन्होंने फडणवीस की मौजूदगी में थामा BJP का हाथ
Who is Ashish Deshmukh: कांग्रेस नेता आशीष देशमुख को पार्टी से निष्कासित करने के बाद उन्होंने वापस से बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने कहा, मैंने किसी पद की मांग नहीं की है.
![Ashish Deshmukh: कौन हैं कांग्रेस से निकाले गए नेता आशीष देशमुख? जिन्होंने फडणवीस की मौजूदगी में थामा BJP का हाथ Who is Ashish Deshmukh being expelled from Congress he joined BJP in presence of Devendra Fadnavis Ashish Deshmukh: कौन हैं कांग्रेस से निकाले गए नेता आशीष देशमुख? जिन्होंने फडणवीस की मौजूदगी में थामा BJP का हाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/e3aecfc20d0c9327723d2ab32d159c161687140880626359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashish Deshmukh Join BJP: आशीष देशमुख अब दोबारा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पार्टी में उनकी एंट्री बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति में हुई. कांग्रेस से निकाले जाने के बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा चल रही थी.आखिरकार आशीष देशमुख 18 जून को बीजेपी में शामिल हो गए.
क्या बोले आशीष देशमख?
बीजेपी में शामिल होने से पहले आशीष देशमुख ने शनिवार (17 जून) को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी से मुलाकात भी की थी. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैंने किसी पद की मांग नहीं की. पार्टी कार्यकर्ता के रूप में मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे करता रहूंगा. श्रद्धा और सबूरी मेरी अगली राजनीतिक चाल होगी. मेरा राजनीतिक कदम किसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नहीं बना था. मैं विदर्भ के हित में काम करूंगा.
नितिन गडकरी को बताया पिता समान
आशीष देशमख ने कहा, "मैं 2009 में बीजेपी में शामिल हुआ था जब नितिन गडकरी प्रदेश अध्यक्ष थे. मुझे पश्चिम नागपुर से उम्मीदवारी की पेशकश की गई थी. नितिन गडकरी मेरे लिए पिता समान हैं. मैं उनका आशीर्वाद लेने आया था. देशमुख ने कहा, "पार्टी में अगला कदम धैर्य, विश्वास और धैर्य के साथ होगा."
आशीष देशमुख कांग्रेस से निष्कासित
इस बीच, कांग्रेस नेता आशीष देशमुख को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. अनुशासन समिति के अध्यक्ष पृथ्वीराज चव्हाण ने इस संबंध में आदेश दिए थे. आशीष देशमुख ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ बयान दिया था .
कौन हैं आशीष देशमुख?
आशीष देशमुख कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रंजीत देशमुख के बेटे हैं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद फिर वह बीजेपी में शामिल हो गए. वे बीजेपी में रहते हुए विधायक चुने गए थे. हालांकि, उन्होंने एक विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया क्योंकि वह बीजेपी से सहमत नहीं थे. बीजेपी छोड़ने के बाद वे फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए, लेकिन वहां भी उनकी किसी और से नहीं पटती थी. अब उन्होंने फिर बीजेपी की राह पकड़ ली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)