(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Baba Siddique Resign: महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पार्टी को कहा अलविदा! जानिए कौन हैं बाबा सिद्दीकी?
Who is Baba Siddique: महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. इस बीच जानिए कौन हैं बाबा सिद्दीकी?
Baba Siddique Profile: बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. अभी वो किस पार्टी के साथ जाएंगे ये उन्होंने साफ नहीं किया है. लेकिन बीते कुछ दिनों से ये चर्चा है कि वो अजित पवार की एनसीपी के साथ जा सकते हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को ये दूसरा बड़ा झटका लगा है. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी का साथ छोड़ दिया था और वो एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना का दामन थामा था. ऐसे में बाबा सिद्दीकी कौन हैं आप उनके बारे में सबकुछ जान लीजिये.
राजनीति में बड़ा नाम है बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की राजनीति में एक जाना माना नाम है. बाबा सिद्दीकी कई सालों तक कांग्रेस के साथ रहे और आज उन्होंने उस पार्टी को अलविदा कह दिया. बाबा सिद्दीकी 1999 में बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने. उन्हें 2004 और 2009 में फिर से चुना गया. इस तरह वो लगातार तीन कार्यकाल तक सेवा कर चुके हैं. एक अनुभवी राजनेता के रूप में, बाबा सिद्दीकी ने बांद्रा युवा कांग्रेस (1982) के बांद्रा तालुका के अध्यक्ष, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी (2014), श्रम और एफडीए राज्य मंत्री (2004-2008), और अध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है.
कौन हैं बाबा सिद्दीकी?
बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम ज़ियाउद्दीन सिद्दीकी है. उनके पिता का नाम अब्दुल रहीम सिद्दीकी और माता का नाम रजिया सिद्दीकी है. बाबा सिद्दीकी की शादी शहजीन सिद्दीकी से हुई है. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी डॉ. अर्शिया सिद्दीकी और एक बेटा जीशान सिद्दीकी. जीशान सिद्दीकी वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं और मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. बाबा सिद्दीकी ने मुंबई के सेंट एन्स हाई स्कूल से 12वीं पास की. इसके बाद उन्होंने एम.एम.के.कॉलेज, मुंबई से आगे की पढ़ाई की.
बाबा सिद्दीकी का अब तक का राजनितिक सफर
बाबा सिद्दीकी ने विभिन्न छात्र आंदोलनों में भाग लिया और 1977 में एक किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए. वह 1980 में बांद्रा युवा कांग्रेस के बांद्रा तालुका के महासचिव बने और अगले दो चुनावों में इसके अध्यक्ष चुने गए. 1988 में, वह मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बने और 1992 में बीएमसी में नगर पार्षद चुने गए. बाबा सिद्दीकी 1999 में बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने. उन्हें 2000-2004 तक सेवा के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा म्हाडा मुंबई बोर्ड का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था. बाबा सिद्दीकी को महाराष्ट्र सरकार के लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम, एफडीए और उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री भी नियुक्त किया गया था.