Golden Guys News: महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले गोल्डन गाइज के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इन दोनों की चर्चा में होने की खास वजह है कि उन्होंने 18 करोड़ मूल्य का 25 किलो सोना पहनकर आंध्र प्रदेश में प्रसिद्ध तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन किए हैं.


तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान गोल्डन गाइज के परिवार वाले भी मौजूद रहे. चश्मा, दाढ़ी और गले में भारी भरकम सोना पहने हुए गोल्डन गाइज हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. आईए जानते हैं कि कौन हैं गोल्डन गाइज, जिनकी हर जगह चर्चा हो रही है.


कौन हैं गोल्डन गाइज?


सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर भारी भरकम वजन का सोना पहनने के लिए हमेशा से चर्चा में रहते हैं. दोनों बेहद ही करीबी दोस्त हैं. बताया जाता है कि ये दोनों बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं. ये दोनों पुणे गोल्डन गाइज के नाम से मशहूर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों फिल्म फाइनेंसर और प्रोड्यूसर हैं. 


सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर दोनों ही महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं. संजय गुर्जर को बंटी के नाम से भी जाना जाता है. दोनों बचपन से ही दोस्त रहे हैं. दोनों को बचपन से ही सोना पहनने का काफी शौक है. दोनों के बीच सगे भाई से भी बढ़कर प्यार है. 


सोना पहनने की वजह से लोग इन दोनों को 'गोल्डन गाइज' के नाम से पुकारने लगे और वो इस नाम से काफी मशहूर हो गए. मीडिया रिपोर्ट की माने तो सनी नानासाहेब वाघचौरे अक्सर 7 से 8 किलो सोना पहनते हैं, जिसकी कीमत करीब साढ़े चार करोड़ के आसपास है. वहीं बंटी 4 से 5 किलो सोना पहनते हैं. जिसकी कीमत करीब पौने तीन करोड़ रुपये है.


सोना पहनने के अलावा और क्या-क्या हैं इनके शौक?


पुणे गोल्डन गाइज के नाम से मशहूर सनी और बंटी काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं. सोना पहनने के शौक के अलावा इन्हें कई और चीजें भी पसंद हैं. इन्हें महंगी कारों का भी शौक है. बताया जाता है कि इनके मोबाइल और गैजेट्स पर भी सोने की परत चढ़ी हुई है. जूते और घड़ियों में भी सोने की कारीगरी है. 


इनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. उनकी कार के साथ अक्सर दो गाड़ियां बॉडीगार्ड्स की भी होती हैं. ये दोनों बिग बॉस 16 का हिस्सा भी रह चुके हैं. वहीं, कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें:


क्या कल नहीं होगा महाराष्ट्र बंद? शरद पवार की गठबंधन सहयोगियों से बड़ी अपील के बाद उठे सवाल