Jitesh Antapurkar News: महाराष्ट्र के देगलूर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जितेश अंतापुरकर ने अपनी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, और जल्द ही उनके बीजेपी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों से जितेश अंतापुरकर और अन्य कुछ कांग्रेस विधायकों को लेकर अटकलें थीं कि वे पार्टी नेतृत्व के रडार पर हैं. विधान परिषद और राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस के कुछ विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की खबरें सामने आईं जिसमें अंतापुरकर का नाम भी शामिल था.
कौन हैं जितेश अंतापुरकर?
जितेश अंतापुरकर 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में देगलूर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कांग्रेस पार्टी के प्रति वफादारी दिखाई और अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहे. अंतापुरकर ने बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक कल्याण के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया. अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से उनकी करीबी और संवादशीलता उनकी पहचान रही है.
बीजेपी में होंगे शामिल?
हाल ही में, अंतापुरकर और हीरामन खोसकर की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुलाकात की खबर आई थी. हालांकि, जब उनसे इस मुलाकात के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की खबरों को नकार दिया था. उनका कहना था कि उन्होंने अपने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. लेकिन अब खबर आई है कि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और आज दोपहर 2 बजे बीजेपी में शामिल होने की संभावना है.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा टिकट न दिए जाने की आशंका के चलते अंतापुरकर ने यह कदम उठाया है. कांग्रेस के नेताओं को शक था कि अंतापुरकर उन विधायकों में शामिल थे जिन्होंने क्रॉस वोटिंग की थी, और पार्टी नेतृत्व ने उन्हें आगामी चुनावों में टिकट न देने का फैसला किया था.