Nazia Elahi Khan On Anjum Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई हैं. अंजुम खान की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है. अंजुम ने अपने सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान की गिरफ्तारी की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने मुसलमानों से उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. 


वहीं नाजिया इलाही खान ने अंजुम खान की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "शिवम दुबे अब तक हिंदू हैं, ऐसे में इस्लाम के हिसाब से आपकी शादी स्वीकार्य नहीं है ये बात मैं संवैधानिक अदालत और शरिया अदालत दोनों को साबित कर दूंगी. पर जो उत्तेजक, नफरत, खतरनाक कंटेंट आपकी बीवी ने मेरे खिलाफ लिखा, पोस्ट क्या वो अब उसको साबित करना होगा. नोटिस मैंने भेज दिया है हिम्मत तब पता चलेगी जब तुम्हारी बीवी कोर्ट आ कर जवाब देगी."






वहीं इससे पहले नाजिया ने अंजुम की पोस्ट पर कड़ा जवाब देते हुए लिखा था कि मैडम, आपने एक हिंदू से शादी की है. इस्लाम, शरिया के अनुसार अब आप इस्लाम का हिस्सा नहीं हैं. भारतीय क्रिकेटर और CSK खिलाड़ी शिवम दुबे की पत्नी आप मेरे खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने वाली भड़काऊ, झूठी, मनगढ़ंत कहानी पोस्ट कर रही हैं. जय शाह इस खिलाड़ी पर नजर रखें, क्योंकि यह मनगढ़ंत कहानी तेलंगाना से राहुल गांधी के निर्देश पर फैल रही है और यह महिला कांग्रेस का हिस्सा हो सकती है.


बता दें नाजिया इलाही खान बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे की सदस्य हैं. नाजिया ट्रिपल तलाक पीड़िता इशरत जहां की वकील के रूप में चर्चा में आई थीं. वह साल 2018 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. पश्चिम बंगाल की बीजेपी नेता नाजिया राज्य समिति सदस्य हथकरघा बुनाई प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक मजदूर प्रकोष्ठ की सदस्य भी हैं.


अंजुम खान ने क्या कहा था?
अंजुम खान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि "अगर आप हमारे पैगंबर मुहम्मद का सम्मान नहीं करते हैं, तो आप चाहे जिंदा हों या मुर्दा, अपमान के हकदार हैं. इस बयान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैशटैग #ArrestNaziaElahiKhan ट्रेंड करने लगा. सभी साथियों से गुजारिश है अब इस नाजिया खान की खबर लेने का वक्त आ गया है. मुसलमानों के खिलाफ बोलते-बोलते अब ये हमारे आका के बारे में भी बेहूदा बाते कर रही है."





ये भी पढ़ें: कोंकण के लोगों पर मुन्नवर फारूकी के बयान से विवाद, BJP नेता बोले, 'ये हरा सांप बहुत...'