Maharashtra News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के यह आरोप लगाने कि उनके अयोध्या दौरे को रोकने के पीछे महाराष्ट्र का एक अदृश्य हाथ था, के दो दिन बाद पार्टी के एक नेता ने एनसीपी प्रमख शरद पवार (Sharad Pawar) की उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए तंज का कि यह अदृश्य हाथ शरद पवार का हो सकता है.


शरद और बृजभूषण में हुआ राज ठाकरे के खिलाफ गठबंधन


दरअसल मनसे महासचिव गजानन काले ने 2018 की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की जिसमें महाराष्ट्र के पुए में हुए एक कार्यक्रम में पवार और सिंह को एक साथ एक ही सोफे पर बैठे हुए दिखाया गया है. तस्वीर पोस्ट करते हुए काले ने कहा राज ठाकरे के खिलाफ शरद पवार और बृजभूषण के बीच गठबंधन हो गया है. इस तस्वीर के साथ काले ने लिखा कि बुद्दिजीवियों को और कुछ बताने की जरूरत नहीं है.


बृजभूषण के विरोध का सामना कर रहे हैं राज ठाकरे


हाल ही में हिंदुत्व को अपने राजनीति एजेंडे में शामिल करने वाले राज ठाकरे इन दिनों भाजपा सांसद बृजभूषण के कड़े विरोध का सामना कर रहे हैं. राज अयोध्या आने की तैयारी कर चुके थे, लेकिन बृजभूषण ने कहा कि पहले उन्हें उत्तर भारतीय प्रवासियों पर की गई उनकी अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर माफी मांगनी होगी. बृजभूषण ने कहा कि माफी मांगे बगैर राज को यूपी में नहीं घुसने दिया जाएगा.


मनसे से साझा की शरद, बृजभूषण की पुरानी तस्वीर


इसके बार आखिरकार राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया. अयोध्या दौरा रद्द करने के बाद राज ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, 'मेरे खिलाफ जाल बिछाया जा रहा है, लेकिन मैं अभी इस बारे में अधिक बात नहीं करूंगा, लेकिन इसे ताकत महाराष्ट्र से ही दी गई थी.' इसके बाद शिवसेना और कांग्रेस ने अनुमान लगाया कि राज ठाकरे का इशारा बीजेपी की तरफ है क्योंकि बृजभूषण बीजेपी सांसद हैं. लेकिन सोमवार को मनसे ने जो एक तस्वीर साझा की उससे साफ हो गया कि उनका इशारा शरद पवार की तरफ था. यह तस्वीर एक पुराने कुश्ती कार्यक्रम की है. पवार और बृजभूषण  दोनों कुश्ती संघ के पदाधिकारी हैं. हालांकि महाराष्ट्र के गृह मंत्री और एनसीपी नेता दिलीप वालसे पाटिल ने मनसे के दावे का खंडन करते हुए कहा कि यह एक पुरानी तस्वीर है और यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में आज भी बारिश के आसार, जानें- अगले 5 दिनों के मौसम का हर अपडेट


Pune News: पुणे के लोनावला हिल स्टेशन घूमने आए दिल्ली के युवक शव बरामद, चार दिनों से था लापता