Sana Malik Latest News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ मुंबई में मंच साझा किया. इस घटनाक्रम से भारतीय जनता पार्टी नाराज हो सकती है, क्योंकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नहीं चाहते हैं कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में नवाब मलिक को शामिल किया जाए. एनसीपी संस्थापक शरद पवार के पूर्व करीबी नवाब मलिक धनशोधन के एक मामले में आरोपी हैं. वह इस समय चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत पर हैं.
मुंबई में नवाब मलिक के विधानसभा क्षेत्र अणुशक्ति नगर में ‘जन सम्मान’ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें अजित पवार ने सना नवाब मलिक को अपनी पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त किया.
कौन हैं सना मलिक?
सना मलिक पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी हैं. नवाब मलिक के विधानसभा क्षेत्र अणुशक्ति नगर में उनकी बेटी सना मलिक भी काफी सक्रिय दिखाई देती हैं. वे अक्सर स्थानीय लोगों के बीच पहुंचती हैं और उनकी समस्याएं सुनती हैं. पिता के बाद बेटी भी अणुशक्ति नगर विधानसभा में अच्छी पैठ रखती हैं. सना मलिक को अब एनसीपी चीफ अजित पवार ने एनसीपी का प्रवक्ता घोषित किया. आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट भी दिए जाने की संभावना है. अणुशक्ति नगर में ‘जन सम्मान’ यात्रा का कार्यक्रम रखा गया था. इसके आयोजक भी नवाब मलिक और सना मलिक रहे.
वहीं पार्टी प्रवक्ता बनाए जाने पर सना मलिक की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि दादा (अजित पवार) आपका और मेरा रिश्ता 13 साल पुराना है. 2011 में आपने मेरे आर्किटेक्चरल फर्म का उद्घाटन भी किया था. वहीं रक्षाबंधन के मौके पर आप अपनी जन सम्मान यात्रा को लेकर हमारे तालुका में आए इसके लिए हम आभारी हैं.
महायुति गठबंधन में हो सकती है खींचतान
उपमुख्यमंत्री अजित पवार की ओर से पूर्व मंत्री नवाब मलिक के साथ मंच साझा किए जाने से उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नाराजगी और बढ़ने की संभावना है. फडणवीस ने पिछले साल अजित पवार को महायुति गठबंधन में पूर्व मंत्री नवाब मलिक को शामिल करने की किसी भी योजना के खिलाफ चिट्ठी भी लिखी थी. ऐसे में अब अजित पवार की नवाब मलिक से नजदीकी के बाद महायुति गठबंधन में खींचतान भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव सरकार में महिला अपराध के खिलाफ पारित बिल को मिलेगी मंजूरी? रेप के लिए इस सजा का है प्रावधान