NCP Sunil Tatkare: सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब सुनील तटकरे को एनसीपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद के साथ ही सुनील तटकरे को राष्ट्रीय महासचिव पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय शरद पवार का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है और उसमें यह घोषणा की गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सफलतापूर्वक कब्जा करने के बाद सांसद सुनील तटकरे को यह नई जिम्मेदारी दी गई है और कार्यकर्ताओं में चर्चा है कि यह उनके काम की स्वीकार्यता है.


राज्य सहित पूरे देश में एनसीपी की 24वीं वर्षगांठ मनाई गई. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सांसद प्रफुल्ल पटेल और सांसद सुप्रिया सुले के नामों की घोषणा की. उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और रायगढ़ लोकसभा सांसद सुनील तटकरे को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष घोषित किया गया है. 


एनसीपी में दो कार्यकारी अध्यक्ष
शरद पवार ने घोषणा की कि सांसद सुप्रिया सुले और सांसद प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शरद पवार ने पिछले महीने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन कार्यकर्ताओं के जोर देने पर उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया. लेकिन उन्होंने अब पार्टी में दो कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. वर्तमान में शरद पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. लेकिन चर्चा यह भी है कि सुप्रिया सुले ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर राजनीतिक विरासत का संकेत दिया है. 


एनसीपी में किस कार्यकारी अध्यक्ष की क्या जिम्मेदारी होती है?
प्रफुल्ल पटेल के पास मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, झारखंड, गोवा और राज्यसभा की जिम्मेदारी होगी. वह वित्तीय मामलों के लिए भी जिम्मेदार है. जबकि सुप्रिया सुले के पास महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला, युवा, छात्र संघ और लोकसभा की जिम्मेदारी है. सुप्रिया सुले केंद्रीय चुनाव अधिकार समिति की अध्यक्ष भी होंगी. जाहिर तौर पर इस मौके पर महाराष्ट्र के फैसलों में सुप्रिया सुले का दबदबा देखा जा सकता है. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra: कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने की राष्ट्रपति शासन की मांग, कहा- 'बार-बार धार्मिक दंगल...'