Baba Siddique Profile: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार गुट के सीनियर नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मार कर हत्या कर दी गई. गोलीबारी उनके विधायक बेटे ज़ीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर कोलगेट ग्राउंड निर्मल नगर में हुई. बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी पर दो से तीन राउंड फायर किए गए थे. 


बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी साल 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार के विधायक रहे. उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री पद की भी जिम्मेदारी संभाली है. फरवरी 2024 में बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद अजित पवार गुट की एनसीपी जॉइन कर ली थी. 


पहली बार में ही विधायक बन गए थे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी अपनी स्टूडेंट लाइफ से ही कांग्रेस से जुड़ गए थे. मुंबई में ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने दो बार म्युनिसिपल कॉरपोरेटर के रूप में काम किया. इसके बाद कोर पॉलिटिक्स में कदम रखते हुए बाबा सिद्दीकी ने साल 1999 में विधानसभा चुनाव लड़ा और पहली बार में ही चुनाव जीत कर बांद्र पश्चिम विधानसभा से विधायक बन गए. 


इसके बाद कांग्रेस के ही टिकट पर ही उन्होंने दो बार और चुनाव लड़ा और बाबा विधानसभा से दोनों बार जीते. बाबा सिद्दीकी एक बार के मंत्री भी रहे हैं.


बॉलीवुड स्टार्स के अच्छे दोस्त थे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी को 'बांद्रा बॉय' के नाम से जाना जाता था. बॉलीवुड सितारों में भी उनके कई दोस्त शामिल हैं, जैसे संजय दत्त और सलमान खान. बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में भी राजनीति जगत से लेकर फिल्म जगत तक कई प्रमुख हस्तियां शामिल होती थीं. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक, सभी उनकी इफ्तार पार्टी में शिरकत करते और साथ में फोटो खिंचवाते थे. 


यह भी पढ़ें: Baba Siddique Shot Dead: मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, NCP अजित गुट के थे नेता