(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: कौन होगा महाराष्ट्र का अगला CM? एकनाथ शिंदे की नाराजगी के बीच देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान
Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में अब अगले सीएम को लेकर पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है. एनसीपी नेता अजित पवार ने सीएम बनने की ख्वाहिस जताई थी. अब नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के भी पोस्टर सामने आये हैं.
Devendra Fadnavis on Maharashtra CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ दिनों में कई राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर जारी है. एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने हाल ही में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी. वहीं अजित पवार की ससुराल धाराशिव के बैनर में 'भविष्य के मुख्यमंत्री' का जिक्र करते हुए एक बैनर भी सामने आये हैं. इसके साथ-साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी 'भविष्य के मुख्यमंत्री' के रूप में दिखाते हुए एक बैनर नागपुर में लगाया गया है.
कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम?
जहां देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को 'भावी मुख्यमंत्री' बताने वाले बैनर लगाए जा रहे हैं, वहीं राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा चल रही है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाखुश हैं. ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि दिल्ली में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने का आंदोलन चल रहा है. इन तमाम घटनाक्रमों के बाद खुद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है. देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया कि 2024 के चुनाव में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री होंगे, हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. वह 'टीवी9 मराठी' से बात कर रहे थे और उन्होंने ये बयान इसी दौरान दिया है.
नागपुर में लगा देवेंद्र फडणवीस का बैनर
देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में बैनर की लड़ाई पर कहा, "जिसने भी मेरा बैनर लगाया है, वह बैनर हटा दें. बीजेपी में भी इस तरह की बेवकूफी मत करो. मुझे नहीं लगता कि बैनर लगाने वाला बीजेपी का होगा, लेकिन कुछ अति उत्साही लोग हैं, वे इस तरह के बैनर बनाते हैं क्योंकि वे खबरों में रहना चाहते हैं". वे अपना नाम लेना चाहते हैं. लेकिन मैं आपको एक बात स्पष्ट रूप से बता दूं कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं. 2024 के चुनाव में भी वही मुख्यमंत्री रहेंगे. देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट बयान दिया है कि हमारी सरकार उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और हम जीतेंगे."
ये भी पढ़ें: Maharashtra: अजित पवार को लेकर नहीं थम रहा अटकलों का दौर, BJP में शामिल होने के सवाल पर NCP नेता का बड़ा बयान