Maharashtra News: अडानी (Adani) मामले पर विपक्षी दलों की जेपीसी (JPC) की मांग से खुद को अलग करने वाले एनसीपी (NCP) नेता शरद पवार (Sharad Pawar) को लेकर आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि शरद पवार के बयान से हम सब सहमत हों जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि हम अपने मुद्दे के साथ खड़े हैं.


'इफ्तारी मनाई रामनवमी नहीं'
वहीं बीजेपी के इन आरोपों पर कि आप ने इफ्तारी मनाई लेकिन रामनवमी नहीं. इस पर संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी से हमें सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के नाम पर वो लोग चंदा चोरी करते हैं. उन्होंने कहा कि राम का नाम बदनाम न करो, हम राम के आदर्शों पर चलने का काम कर रहे हैं. आप नेता ने कहा कि बीजेपी यदि एक चौपाई का मतलब भी समझ जाए तो उसका जीवन धन्य हो जाएगा.


'कुछ लोग फासला बढ़ाना चाहते हैं'
इफ्तारी पर उन्होंने कहा कि इसे हिंदू-मुस्लिम चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले साल भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. हिंदू- मुस्लिम बरसों से एक-दूससे के त्योहारों में शामिल होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत के सभी लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग फासला बढ़ाना चाहते हैं.


'बीजेपी ने पीठ में घोपा छुरा'
महाराष्ट्र की राजनीति पर संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने डकैती डाली है. उसने खरीद फरोख्त करते चुानव चिन्ह चुराने का काम किया है और ये बात महाराष्ट्र के लोगों को भी चुभ रही है. बीजेपी ने धोखा देखर पीठ में छुरा घोपा है.


क्या महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के साथ चुनाव लड़ेगी AAP?
महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी की के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर संजय सिंह ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. महाराष्ट्र में चुनी हुई सरकार के साथ जो हुआ वह लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है, जो फैसला आएगा मैं उसको लेकर कुछ नहीं कह सकता.


यह भी पढ़ें:


Mumbai News: मुंबई पहुंचे AAP नेता संजय सिंह, शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे और प्रियंका चतुर्वेदी से मुलाकात