विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर बड़ा फैसला लेंगे अजित पवार? पार्टी ने शुरू कर दी खास तैयारी
Maharashtra Assembly Election 2024: अजित पवार की पार्टी महाराष्ट्र में एनडीए का हिस्सा है. लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिला. अब तैयारी विधानसभा चुनावों को लेकर है.
![विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर बड़ा फैसला लेंगे अजित पवार? पार्टी ने शुरू कर दी खास तैयारी will Ajit Pawar party go solo in Maharashtra Assembly Election 2024 विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर बड़ा फैसला लेंगे अजित पवार? पार्टी ने शुरू कर दी खास तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/27ad5a0536028119c3412743627795441718626574361129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र में सियासी माहौल अब विधानसभा की तरफ रुख कर चुका है. यहां अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजनीतिक दल अपना गुना-गणित कर रहे हैं. अब डिप्टी सीएम अजित पवार महाराष्ट्र का दौरा करने वाले हैं. इससे पहले एनसीपी महाराष्ट्र के अध्यक्ष सुनील तटकरे राज्य का दौरा शुरू कर चुके हैं.
अजित पवार गुट इस बात की पड़ताल भी कर रही है कि क्या पार्टी को विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ना चाहिए या गठबंधन के साथ लड़ना चाहिए. लोकसभा चुनाव में पार्टी को कुछ खास फायदा नहीं हुआ. अजित पवार गुट के सुनील तटकरे ही सिर्फ चुनाव जीतने में कामयाब हुए.
18 जून को सुनील तटकरे करेंगे अहमदनगर का दौरा
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक, अजित पवार गुट के नेता सुनील तटकरे मंगलवार (18 जून) को अहमदनगर का दौरा करेंगे. इस दौरान वो ये पता करने की कोशिश करेंगे कि क्या पार्टी अकेले चुनाव लड़ सकती है. अजित पवार की पार्टी अहमदनगर में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान कर रही है. पार्टी के नेता बालासाहेब नाहाटा इसका संकेत भी दे चुके हैं.
दोपहर तीन बजे होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
अहमदनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बालासाहेब नाहाटा ने कहा कि 12 सीटों पर हम काम कर रहे हैं. अपने अहमदनगर दौरे के दौरान सुनील तटकरे पार्टी के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. ये बैठक सुबह होगी. इसके बाद दोपहर में वे दक्षिण नगर जिले के लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उनके साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद दोपहर तीन बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
लोकसभा चुनाव में लगे झटके बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल की मांग है कि जल्द से जल्द एनडीए में सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए. अहमदनगर में अकोले, संगमनेर, शिरडी, कोपरगांव, श्रीरामपुर, नेवासा, शेवगांव-पाथर्डी, राहुरी, पारनेर, अहमदनगर शहर, श्रीगोंडा और कर्जत जामखेड सीट आती हैं.
Maharashtra News: रवींद्र वायकर की सीट पर सियासी तनातनी, अब आदित्य ठाकरे ने किया बड़ा ऐलान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)