Maharashtra News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (Sambhaji Nagar) में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद अब सियासी ड्रामा शुरू हो गया है. एक तरफ महा विकास अघाड़ी (MVA) के तीनों दल आज पहली बार संभाजी नगर में एक साथ बैठक करने के बाद रैली निकालने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ शिंदे गुट की बीजेपी और शिवसेना की ओर से सावरकर गौरव यात्रा (Savarkar Yatra) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे भी शामिल होंगे. इस यात्रा के जरिए बीजेपी और शिवसेना सावरकर के इतिहास को लोगों तक पहुंचाएगी. अब संजय राउत ने इस पर तंज कसा है.
'क्या दाढ़ी कटाएंगे शिंदे?'
संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को मीडिया में दिए अपने एक बयान के दौरान कहा, 'आज संभाजीनगर में रैली हो रही है . उद्धव जी , अजीत पवार और नाना पटोले जी शामिल हो रहे हैं. सावरकर जी के विचार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के मेल नहीं खाते हैं. जो लोग वीर सावरकर की गौरव यात्रा कर रहे हैं क्या उनको सावरकर के बारे में पता है कि वह क्या हैं? सावरकर और RSS की वीचारधारा का कोई मेल नहीं था. RSS सावरकर का हिंदुत्वाद नहीं मानता था. सावरकर दाढ़ी बढ़ाने वालों के खिलाफ थे. क्या एकनाथ शिंदे दाढ़ी काटकर घूमेंगे?'
दंगे को लेकर भी दिय बयान
वहीं संजय राउत ने छत्रपति संभाजीनगर में हुए दंगे को लेकर अपने बयान में कहा था कि, 'रामनवमी पर सरकार के नाक के नीचे दंगा हुआ, लेकिन जब संभाजीनगर का नाम बहुत शांतिपूर्ण ढंग से बदला गया, तब कोई दंगा नहीं हुआ था. कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन यह लोकतांत्रिक तरीके से किया गया तो कल दंगा क्यों हुआ? राज्य के लोगों के सामने शिक्षा, महंगाई, स्वास्थ्य और कोरोना महामारी जैसे सवाल हैं. दंगों से इन समस्याओं का समाधान नहीं होगा. राज्य में पिछले दो साल से रामनवमी के मौके पर दंगों का पैटर्न बना हुआ है.'
जानें आखिर क्या है विवाद?
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद 25 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि वह सरकार से डरते नहीं हैं, सरकार उनको डरा नहीं सकती. उन्होंने मानहानि मामले में सरकार से इसलिए माफी नहीं मांगी क्योंकि उनका नाम गांधी है, सावरकर नहीं, और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते. वह माफी नहीं मांगेंगे.
ये भी पढ़ें:- Maharashtra Politics: संभाजीनगर में हिंसा के बाद शुरू हुआ राजनीतिक ड्रामा, MVA की बैठक के बीच BJP करेगी शक्ति प्रदर्शन