Pune Building Collapse: पुणे में इमारत ढहने से गई थी 5 मजदूरों की जान, डिप्टी सीएम ने किया 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान
Pune Building Collapse: पुणे में हुए हादसे के बाद अब महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मृतकों के परिवारों के लिए 5 लाख की सहायता राशि प्रदान करने का ऐलान किया है.
Pune Building Collapse: पुणे में हुए हादसे के बाद अब महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मृतकों के परिवारों के लिए 5-5 लाख की सहायता राशि प्रदान करने का ऐलान किया है. डिप्टी सीएम ने कहा, ''पुणे में कल रात एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिवारों को हम पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देंगे. मैंने प्रशासन को घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं.''
बता दें कि गुरुवार रात पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत का ढांचा गिर गया था जिसके नीचे दबने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी. वहीं 5 अन्य मजदूर घायल हो गए थे जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. आपको बता दें कि सुबह इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था.
We will give an ex-gratia of Rs 5 lakh each to the families of the deceased who lost their lives after an under-construction building collapsed in Pune last night. I have also ordered the administration to investigate the incident: Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar pic.twitter.com/RMc621lVdg
— ANI (@ANI) February 4, 2022
कल रात हुआ था हादसा
पुणे में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की जान चली गई. पुणे में यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. इसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर पुणे नगर आयुक्त ने बताया कि हादसे को लेकर एक कमेटी बनाने का आदेश दिया गया है. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि इमारत की नींव कमजोर थी. हम इस मामले तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं.
वहीं पुणे के डीसीपी ने बताया कि इस हादसे में जहां 5 लोगों की जान चली गई है वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे सभी मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं. फिलहाल इमारत के गिरने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
यह भी पढ़ें
BMC Budget 2022: BMC बजट में 'बेस्ट' को मिले 800 करोड़, BJP ने बताया जरुरत से बहुत कम
BMC Budget 2022: बीएमसी ने 17 प्रतिशत बढ़ाया बजट, बीजेपी बोली- इससे निगम हो जाएगा दिवालिया
Pune Building Collapse: पुणे में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 5 मजदूरों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख