Maharashtra Assembly Election: पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा शुरू हो गई है. एक तरफ बीजेपी और शिंदे गुट सत्ता बरकरार रखने और बहुमत हासिल करने के दावे कर रहा है तो दूसरी तरफ MVA का स्टैंड है कि तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. MVA में कुछ नेता जब एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर अलग-अलग रुख अपना रहे हैं तो इस बात को लेकर तर्क-वितर्क खड़े हो गए हैं. आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए राज्य के विपक्ष के नेता और एनसीपी नेता अजीत पवार ने इस संबंध में स्पष्ट रुख रखा है.


क्या MVA एकसाथ लड़ेगी चुनाव?
आगामी विधानसभा, लोकसभा और स्थानीय सरकार के चुनाव में महाविकास अघाड़ी एक साथ लड़ेंगे या स्वतंत्र रूप से? अजित पवार ने साफ तौर पर कहा है कि जब इस मामले में भ्रम होगा तो MVA साथ रहेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक पत्रकार ने इस संबंध में सवाल पूछा तो अजित पवार ने कहा, ''मोहर लाओ, मैं लिखूंगा.'' महा विकास अघाड़ी शत प्रतिशत साथ रहेगी.


अजित पवार ने क्या कहा?
अजित पवार बोले, “इस तरह की चर्चाएं चलती रहती हैं. यहां तक ​​कि एक पार्टी के भीतर भी अलग-अलग विचार सामने आते हैं. अंत में उस पार्टी के शीर्ष नेता अंतिम फैसला लेंगे. इसका क्रियान्वयन उस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है", अजित पवार ने भी कहा, "हमें अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है. वरिष्ठ स्तर पर लिए गए निर्णय तीनों दलों को स्वीकार्य होते हैं ताकि MVA एकजुट रहें. इसलिए इसका कोई अलग मतलब मत निकालिए.''


एकसाथ लड़ेंगे चुनाव?
पिछले कुछ दिनों से MVA में कुछ नेताओं द्वारा एक अलग तरह का रुख पेश किया गया था. पृथ्वीराज चव्हाण, अजित पवार आदि नेताओं ने एनसीपी या कांग्रेस के MVA में बड़े भाई होने का मुद्दा उठाया था. आपको बता दें, MVA के कई नेताओं ने कहा है कि वो आगामी चुनाव एकसाथ लड़ेगी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव खेमे में वापस आएंगे BJP-शिंदे गुट के विधायक? मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी में नाराजगी