Mumbai Hospital Fire: मुंबई के WINS अस्पताल में लगी आग, चार लोग हुए घायल
Mumbai Fire News: मुंबई के WINS अस्पताल में आग लग गई है. चार लोग घायल बताये जा रहे हैं जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Mumbai WINS Hospital Fire News: मुंबई के कांदिवली वेस्ट इलाके के WINS अस्पताल में आग लग गई है. चार लोग घायल हो गए हैं जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. BMC ने बताया कि आग बुझा दी गई है.
अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने कॉल का तुरंत जवाब दिया और अन्य आपातकालीन सेवाएं भी जुटाई गईं. जब आग की पहली बार सूचना दोपहर 1:48 बजे दी गई, तो यह अस्पताल के पिछले हिस्से में केंद्रीय एयर कंडीशनिंग यूनिट की इलेक्ट्रिक वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन और कंप्रेसर तक सीमित थी. अदानी इलेक्ट्रिसिटी, 108 एम्बुलेंस सेवा, एमएफबी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. दोपहर 2:05 बजे तक आग पर प्रभावी ढंग से काबू पा लिया गया, जिससे अधिक क्षति होने से बच गई.
हालांकि, बोरीवली के न्यू विंस अस्पताल की डॉ. तृप्ति के मुताबिक, इस घटना में चार लोग घायल हो गए. सुनील (35), राजदेव (35), नरेंद्र मुर्या (45), और स्वाधीन मुखी (56) को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुर्या और सुनील सतही रूप से जले थे. मुखी और राजदेव 15 फीसदी से 40 फीसदी तक जले हुए थे. डॉक्टर ने कहा कि दोनों की हालत स्थिर है. अधिकारी फिलहाल इस बात की जांच कर रहे हैं कि आग किस वजह से लगी.
मुंबई में एक बस में लगी आग
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस आग के गोले में तब्दील हो गई, लेकिन उसमें सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए. राहत की सांस लेते हुए सभी यात्री कह रहे हैं कि 'जान बचे तो लाखो पाए'. आते-जाते लोग बस के सूरतेहाल को देखकर दांतों तले उंगली दबा रहे हैं और यात्रियों की मौजूदा स्थिति को लेकर अपने जेहन में भयावह कल्पनाएं गढ़ रहे हैं. गनीमत रही कि बस में सवार किसी भी यात्री का कोई नुकसान नहीं पहुंचा. ड्राइवर के मुताबिक, बस में कुल 36 यात्री सवार थे.
ये भी पढ़ें: BJP Candidate List: मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन का टिकट कटा, BJP ने उज्जवल निकम पर खेला दांव