महाराष्ट्र के सायन अस्पताल में महिला चिकित्सक पर हमले के बाद पुलिस का एक्शन, दो लोग गिरफ्तार
Woman Doctor Assaulted Case: सायन अस्पताल में महिला चिकित्सक पर बीते दिनों हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Maharashtra Hospital News: महाराष्ट्र पुलिस ने यहां नगर निकाय द्वारा संचालित सायन अस्पताल में रविवार तड़के एक महिला चिकित्सक के साथ कथित मारपीट की घटना के बाद दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
आरोपियों ने अस्पताल के एक वार्ड में महिला चिकित्सक पर उस समय कथित हमला किया, जब वह एक व्यक्ति का उपचार कर रही थीं. सायन अस्पताल को लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल जनरल हॉस्पिटल और लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेज के नाम से भी जाना जाता है.
सायन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति महिला चिकित्सक पर चिल्लाया, जिसके बाद बहस शुरू हो गयी. उन्होंने बताया कि मरीज के साथ आयीं दो महिलाओं और एक पुरुष ने महिला चिकित्सक से मारपीट की जिसके बाद अस्पताल के कर्मियों को पुलिस बुलानी पड़ी.
पुलिस ने तीन कथित हमलावरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और महाराष्ट्र मेडिकेयर सर्विस पर्सन्स एंड मेडिकेयर सर्विस इंस्टीट्यूशंस (हिंसा और क्षति या संपत्ति के नुकसान की रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि तीन में से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
घटना के संबंध में एक बयान में सायन अस्पताल ने कहा कि रविवार तड़के वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद एक रेजीडेंट डॉक्टर पर हमले की घटना हुई. एक मरीज के साथ नशे की हालत में आए पांच-छह लोगों के समूह ने चिकित्सक को धमकी दी तथा उनसे मारपीट की कोशिश की. बयान के अनुसार, ‘‘खुद का बचाव करने में उन्हें (चिकित्सक को) चोटें आयी हैं.’’
इस घटना को ‘चिंताजनक’’ बताते हुए बयान में कहा गया है कि उनके चिकित्सकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. इसमें कहा गया है, ‘‘इसपर तुरंत ध्यान देने और सभी अस्पतालों में सख्त सुरक्षा उपायों को लागू करने की आवश्यकता है.’’
यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार व उसकी हत्या की घटना के बाद चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर देशभर में रोष है.
ये भी पढ़ें: Nashik Accident News: महाराष्ट्र के नासिक में 200 फीट गहरी खाई में गिरा दूध का टैंकर, 5 की मौत, 4 गंभीर घायल