Maharashtra Crime News: महाराष्ट के दक्षिण मुंबई में एक शॉपिंग सेंटर के वॉशरूम में 35 साल की महिला वकील के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और उसे मारने की कोशिश की गई. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार (19 अप्रैल) की सुबह आठ बजे लोकमान्य तिलक मार्ग पर स्थित अशोक शॉपिंग सेंटर में हुई, जहां पीड़िता का ऑफिस है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े सात बजे महिला वकील शॉपिंग सेंटर के वॉशरूम में गई थी. इसी दौरान उसने अंदर 21 वर्षीय व्यक्ति को देखा, तो उसे वहां से जाने के लिए कहा. आरोपी ने ऐसा दिखावा किया कि जैसे वह जा रहा हो, इसके बाद वह वॉशरूम के अंदर चली गई. अधिकारी ने कहा कि जब वह बाहर आई तो उसे उस आदमी को दरवाजे पर खड़ा पाया और उसने वॉशरूम का मेन डोर अंदर से बंद कर दिया था.
आरोपी पुलिस हिरासत में
इसके बाद आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और मदद के लिए शोर मचाने पर उसे जान से मारने की कोशिश की. पीड़िता उसे धक्का देकर किसी तरह से वहां से भागी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आजाद मैदान थाने को सूचना मिलने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है, जिसकी पहचान रमाशंकर गौतम उर्फ संदीप पांडे के रूप में हुई है.
अधिकारी ने कहा कि आरोपी पास के एक कार्यालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है. हमने उस पर हत्या के प्रयास, गलत तरीके से रोकने, हमला करने और अन्य अपराधों का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि एक कोर्ट ने आरोपी को 23 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.