Maharashtra News: लोकसभा (Lok Sabha) में महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) पर चर्चा हो रही है. विधेयक पर हो रही चर्चा में बारामती (Baramati) से सांसद और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने भी हिस्सा लिया. चर्चा के दौरान सुप्रिया सुले ने इशारों-इशारों में अपने भाई और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) पर निशाना साधा. 


सुप्रिया सुले ने लोकसभा में कहा, ''हर घर में ऐसे भाई नहीं होते जो बहन का कल्याण देखते हैं. हर की तकदीर अच्छी नहीं होती.'' दरअसल, सुप्रिया सुले ने यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान के संदर्भ में कही है. शाह ने महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर जवाब देते हुए कहा था, ''मैं अधीर रंजन जी से इतना पूछना चाहता हूं कि क्या महिलाओं की चिंता सिर्फ महिलाएं ही करेंगी? पुरुष नहीं कर सकते हैं? किस प्रकार के समाज की आप रचना चाहते हैं भाई? महिलाओं की चिंता, महिलाओं का हित महिलाओं से आगे बढ़कर भाइयों को सोचना चाहिए. यही इस देश की परंपरा है.''



एनसीपी बिल के साथ खड़ी है- सुले
सुप्रिया सुले ने साथ ही कहा कि वह एनसीपी की ओर से महिला आरक्षण बिल का समर्थन करती हैं. हालांकि उन्होंने इस दौरान कुछ अन्य मुद्दों पर भी सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की. उन्होंने कहा, ''यह एक विशेष सत्र है, मैं सरकार से कुछ विषयों पर बहस करने का अनुरोध करती हूं जो समान रूप से प्रासंगिक हैं, जिसमें कनाडा का मुद्दा भी शामिल है.''


गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रिया सुले भारतीय संसद की 75वीं साल की प्रगति यात्रा पर आयोजित की गई चर्चा में भी शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के दो दिवंगत नेताओं की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, '' वे असाधारण सांसद थे, जिनका हम आदर करते थे, और वे हैं - सुषमा स्वराज और अरुण जेटली.''


ये भी पढ़ें-  Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल को महाराष्ट्र कांग्रेस नेता ने बताया केंद्र सरकार का 'जुमला', कहा- यह 2024 के..