Maharashtra: महाराष्ट्र के मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो महिलाओं की जान चली गई. रविवार को राजमार्ग पर सुबह की सैर कर रहीं दो महिलाओं को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोर से थी कि दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने सोमवार को बताया कि वाशिंद इलाके के खतावली गांव में रविवार सुबह करीब छह बजे यह हादसा हुआ.


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाएं निकट स्थित एक आवासीय परिसर में रहती थीं. वाहन की टक्कर लगने के बाद दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि महिलाओं की पहचान सुरेखा मोरे (58) और गुलाब खोपकर (60) के रूप में की गई है.


उनके मुताबिक दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया और प्रासंगिक धाराओं के तहत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस ने बताया कि फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि वाहन और वाहन चालक की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें


Maharashtra: ED द्वारा प्रवीण राउत की गिरफ्तारी पर बोले संजय राउत, 'एजेंसी न करें ताकत का गलत इस्तेमाल'


बॉलीवुड अभिनेता Shahrukh Khan के ट्रोलर्स को संजय राउत ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में रविवार को मिले 9,666 नए कोरोना मरीज, 66 मरीजों की हुई मौत


Lata Mangeshkar: भोजपुरी की पहली फिल्म का वह गाना जिसमें लता मंगेशकर ने बिखेरा था अपनी आवाज का जादू