Aaditya Thackeray on Eknath Shinde: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के दावोस दौरे पर शिवसेना (यूबीटी गुट) नेता आदित्य ठाकरे का कहना है, ''वह अपने साथ 50 लोगों का प्रतिनिधिमंडल ले जा रहे हैं... वह अपने साथ इतने लोगों को क्यों ले जा रहे हैं, कोई नहीं जानता.'' इन 50 लोगों में से कोई भी बिजनेसमैन नहीं है और कोई ऐसा नहीं है जो महाराष्ट्र के बारे में बोल सके. यहां ओएसडी, पीए, सांसद और पूर्व सांसद हैं... भले ही वे अपना खर्च खुद उठा रहे हों, क्या उनके पास विदेश मंत्रालय से अनुमति है?...''


आदित्य ठाकरे ने की सीएम शिंदे की आलोचना
आदित्य ठाकरे ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आदित्य ठाकरे ने कहा, 'असंवैधानिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अधिकारियों, कर्मचारियों आदि सहित लगभग 50 लोगों को दावोस ले जाने वाले हैं. जब उन्होंने आखिरी दौरा किया था तो उन्होंने 28 घंटे में 40 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे.' आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की दावोस यात्रा की आलोचना की है. आदित्य ठाकरे ने कहा, जब आप ऐसा दौरा करते हैं तो वित्त विभाग और विदेश मंत्रालय से अनुमति की आवश्यकता होती है. अब खबर है कि इस दौरे में 10 लोगों को इजाजत दी गई है. क्या इस केंद्रीय मंत्रालय ने अब अन्य लोगों को भी इसमें शामिल होने की अनुमति दे दी है? 


आदित्य ठाकरे ने उठाये सवाल
वर्तमान सांसद, पूर्व सांसद, निजी एजेंसियों के कुछ प्रचारक, सीएम और डीसीएम के पीए की पूरी टीम, मुख्यमंत्री के ओएसडी साथ जा रहे हैं. आदित्य ठाकरे ने सवाल उठाते हुए कहा, इस प्रतिनिधिमंडल में कोई व्यवसायी नहीं हैं. यहां 50 लोग क्या करेंगे? वहां केवल मुख्यमंत्री द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, एमओयू के लिए केवल सरकार के प्रमुख और संबंधित अधिकारियों की आवश्यकता होती है. इतना बड़ा राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल क्यों?


ये भी पढ़ें: Mumbai Fire Video: मुंबई के नगर निगम स्कूल में लगी आग, दावा- गैस सिलेंडरों में हुआ विस्फोट, चारों तरफ दिखा धुएं का गुबार