World Richest Beggar Net Worth: आपने देश-दुनिया और एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्तियों के बारे में तो बहुत सुना होगा. इनके पास कोरोड़ों-अरबों की दौलत होगी, लेकिन क्‍या आपने दुनिया के सबसे अमीर भिखारी के बारे में कभी सुना है, जिसके पास करोड़ों की दौलत हो? आज हम आपको एक ऐसे ही भिखारी के बारे में बताएंगे, जो दुनिया का सबसे अमीर भिखारी है और इसके पास सात से करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्ति है.


महाराष्ट्र में मुंबई की भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और आजाद मैदान के बीच भीख मांगकर भरत जैन करोड़पति बन गए हैं. भरत को दुनिया का सबसे अमीर भिखारी बताया जाता है. इनके पास मुंबई और पुणे में करोड़ों रुपये के मकान और दुकान हैं. इनके बच्‍चे कॉन्‍वेट स्कूल में पढ़ते हैं और यह सवा करोड़ों रुपये के घर में रहता हैं.


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भरत जैन का जन्म चांदी के चम्मच के साथ नहीं हुआ था, उनका परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर था. उनके पास खाने और सिर पर छत का इंतजाम करने के लिए भी मुश्किल से पैसे थे. इस वजह से भरत की पढ़ाई नहीं पाई. हालांकि, भरत ने अपनी किस्मत बदली और आज उनके पास 7.5 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है, जिसमें कई संपत्तियां और आय शामिल हैं, जो शायद एक औसत ऑफिस जाने वाले कर्मचारी से कहीं ज्यादा हो.


महीने की कमाई 60 हजार से 75 हजार रुपये
परिवार वालों के लाख मना करने के बावजूद भरत जैन ने भीख मांगना जारी रखा हुआ है. 40 सालों ज्यादा समय से जैन भीख मांगने रहे हैं. उनकी रोजाना कमाई 2,000 रुपये से 2,500 रुपये तक हो सकती है, जो स्थान और राहगीरों की उदारता पर निर्भर करती है. बिना किसी ब्रेक के 10 से 12 घंटे काम करते हुए जैन ने एक ऐसा रूटीन बना लिया है, जिससे उनकी महीने की कमाई 60 हजार से 75 हजार रुपये के बीच होती है.


1.4 करोड़ रुपये की संपत्तियां
जैन की संपत्ति केवल भीख मांगने से नहीं आई है, उनकी वित्तीय सफलता का कारण उनके समझदारी भरे निवेश भी हैं. उनके पास मुंबई में 2 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत ₹1.4 करोड़ है, जहां वे अपनी पत्नी, दो बेटों, पिता और भाई के साथ रहते हैं. इसके अलावा, जैन के पास ठाणे में 2 दुकानें भी हैं, जिनसे उन्हें हर महीने 30 हजार रुपये किराया मिलता है.


भरत जैन के दो बेटे हैं, जिन्होंने एक फेसम कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की है और अब फैमिली बिजनेस में हाथ बंटाते हैं. जैन परिवार एक स्टेशनरी की दुकान चलाता है, जिससे उनकी आय में और बढ़ोतरी होती है. इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनका परिवार, उन्‍हें भीख न मांगने की सलाह देता है, पर वह नहीं मानते हैं. वह अपने फैसले पर कायम हैं और कहते हैं "मुझे भीख मांगना अच्छा लगता है और मैं इसे छोड़ना नहीं चाहता."




ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका पर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, अनमोल को लेकर क्या कहा?