Mumbai News: मुंबई के JWC में लगाई गई दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट, एक साथ 200 लोगों को ले जाने की क्षमता
Mumbai: इस लिफ्ट को KONE एलेवेटर्स इंडिया ने लगाया है. 25.78 वर्ग मीटर फ्लोर एरिया में फैली इस लिफ्ट के निर्माण में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गए हैं.
![Mumbai News: मुंबई के JWC में लगाई गई दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट, एक साथ 200 लोगों को ले जाने की क्षमता World's largest lift installed at Mumbai's JWC, capacity to carry 200 people at a time Mumbai News: मुंबई के JWC में लगाई गई दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट, एक साथ 200 लोगों को ले जाने की क्षमता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/31f01dd34b890d8d5a4bef0f0953520e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World's largest elevator installed in Mumbai at JWC: 200 से अधिक लोगों की क्षमता वाली दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट बुधवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जियो कन्वेंशन सेंटर (जेडब्ल्यूसी) में चालू की गई. जेडब्ल्यूसी में स्थापित किया गया 16 टन वजनी नया पांच-स्टॉप लिफ्ट दुनिया का सबसे भारी लिफ्ट है. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 11 मई 1998 से भारत की तकनीकी प्रगति की उपलब्धि के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत ने पोखरण परमाणु परीक्षण किया था. बीकेसी में पहले से ही KONE एलेवेटर्स इंडिया द्वारा 188 विश्व स्तरीय लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जा चुके हैं.
एक साथ 200 लोगों को ले जाने में सक्षम
25.78 वर्ग मीटर फ्लोर एरिया में फैली यह लिफ्ट 200 लोगों को एक साथ ले जाने में सक्षण है. लिफ्ट के निर्माण में उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा पहलुओं का खास ध्यान रखा गया है. नई लिफ्ट आधुनिक इंजीनियरिंग का एक बेजोड़ नमूना है. KONE लिफ्ट के प्रबंध निदेशक अमित गौसैन ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दुनिया का सबसे बड़ा यात्री लिफ्ट कोन द्वारा बनाया गया है और यह भारत में है! इस जटिल लिफ्ट को बनाने में हमारी भारतीय टीम के अलावा कंपनी के प्रमुख परियोजनाओं के विशेषज्ञों ने भी सहयोग किया.
दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट लगने से विजिटर्स उत्साहित
जियो वर्ल्ड सेंट्रर मुंबई के केंद्र में स्थित भारत का नया ऐतिहासिक व्यवसाय और सांस्कृतिक स्थल है. यह लिफ्ट जियो वर्ल्ड सेंटर और बीकेसी की विशाल दुनिया की एक झलक प्रदान करता है. यहां आने वाले विजिटर्स ने दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट को लेकर कहा कि लोगों को निर्बाध और सुरक्षित ऊपर से नीचे जाते देखना अविश्वसनीय है. यह लिफ्ट 1 मीटर प्रति सेकेंड की गति से चलता है. लिफ्ट में कांच की दीवार लगाई गई है. लिफ्ट की डिजाइन भी बेहद शानदार है.
यह भी पढ़ें:
Ramesh Latke Passes Away: दुबई में फैमिली वैकेशन के दौरान मुंबई के शिवसेना विधायक रमेश लटके का निधन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)